गांधी शिल्प बाजार का नॉएडा मे राज्य स्तरीय मेला का आयोजन किया जा रहा है..
| गांधी शिल्प बाजार |
मेल पूरे 10 दिन के लिए लगाया जा रहा है इस मेले के अंदर 70 स्टाल लगाए जाएंगे जिस पर भिन्न प्रकार के शिल्प, कारीगर के हाथ द्वारा निर्मित अलग-अलग प्रकार के शिल्प देखने को मिलेगा जिसमें लखनऊ मुरादाबाद आगरा फैजाबाद देहरादून शिमला एवं अन्य जगह के शिल्पकार इस मेले में शिरकत कर रहे हैं .
जिसे आप लुफ्त उठा सकते हैं एवं खरीददारी कर सकते हैं और अपने घरों को सजा सकते हैं एवं इस मेले से अपना एक रोजगार की शुरुआत भी कर सकते हैं यह मेला भारत टैक्सटाइल मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है एवं इसके आयोजन शमीम अख्तर है जो इस मेले को एक अलग आयाम देने कोशिश कर रहे हैं .
| कठपुतली |
मुख्य आकर्षण का केंद्र
इस मेले की खासियत यह है कि पीतल के बर्तन एवं पीतल के अन्य सामान एवं लकड़ी के समान एवं कपड़ों एवं क्रोकरी आइटम भी सम्मिलित है मेला पूरे 10 दिन के लिए लगाया जा रहा है मेला नोएडा स्टेडियम की रामलीला ग्राउंड सेक्टर 21 में लगाया जा रहा है अब अपने परिवार के साथ यहां आकर खरीदारी और घूम सकते हैं
%20(1)-Photoroom.png)