नोएडा: राम मंदिर निर्माण पूर्ण होने के शुभ अवसर पर सेक्टर 122 श्रमिक कुंज एस के अपार्टमेंट के शिव शक्ति दुर्गा मंदिर में धर्म ध्वजा की स्थापना किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय कार सेवक आदरणीय हरि गोपाल गुप्ता जी उपस्थित थे जिनके द्वारा 31 फिट ऊंचा ध्वज की स्थापना किया गया।
कार्यक्रम में संघ कार्यकर्ता सत्यबली, आशांक, तपस,मनीष गंगवार,महेश कुमार सोनी एवं RWA अध्यक्ष & मंडल मंत्री भाजपा & श्रमिक कुंज संयुक्त विकास समिति वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक रॉय एवं उनकी पूरी टीम, उपाध्यक्ष, मुनीश कुमार, अश्वनी गुप्ता, दीपक झा, भावेश हालदार, सपन गिरी, राजवीर, दिनेश , उमेश वर्मा, अजीत सिंह, उपस्थित थे एवं श्याम दीवाने मित्र मंडल अध्यक्ष ऋतिक ज़ख्मोला, रंजन हालदार, पूरी टीम उपस्थित थे एवम क्षेत्र के गण मान्य देव तुल्य नागरिक भारी संख्या में एवं मातृ शक्ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. हरि गोपाल जी के द्वारा राम मंदिर आंदोलन इतिहास पर बौद्धिक प्रकाश डाला गया एवं राम मंदिर आंदोलन भजन भी गए। तापस दास के द्वारा इमरजेंसी के बारे मे प्रकाश डाला जो हिंदुस्तानी के लिए बहुत बड़ा दर्द था
31 किलो लड्डू का भोग
निवासियों ने श्री रामजी को 31 किलो लड्डू का भोग लगाया एवं प्रसाद वितरण किया।
सभी भक्तजनों द्वारा भजन कीर्तन करने एवं कार्यक्रम को उत्साह पूर्वक संपन्न किया
RWA अध्यक्ष अशोक रॉय ने आए हुए सभी भक्तजनों को सफल आयोजन बनाने के लिए धन्यवाद किया
%20(1)-Photoroom.png)
