Digital Eduction :मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डिजिटल एजुकेशन मोबाइल बस और दिव्यांग सशक्तिकरण कौशल विकास केंद्र का उद्‌द्घाटन किया।

 स्पार्क मिंडा फाउंडेशन ने उत्तराखंड में डिजिटल एजुकेशन कार्यक्रम का किया शुभारंभ

नोएडा, स्पार्क मिंडा समूह की सीएसआर शाखा स्पार्क मिंडा फाउंडेशन ने उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में मोबाइल बस के माध्यम से डिजिटल एजुकेशन कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम का उद्‌द्घाटन उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्पार्क मिंडा फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती सारिका मिडा जी ‌द्वारा किया गया।

Digital Education: Chief Minister Pushkar Singh Dhami inaugurated the Digital Education Mobile Bus and the Disabled Empowerment Skill Development Centre.


स्पार्क मिडा फाउंडेशन पिछले एक दशक से गौतम बुद्ध नगर में डिजिटल शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रही है. साथ ही देशभर में युवाओं और युवतियों के लिए कई कौशल विकास केंद्र संचालित कर रही है।


स्पार्क मिंडा ने इससे पहले यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में सफलतापूर्वक संचालित किया है. जिससे अब तक 1500 से अधिक युवाओं और युवतियों को लाभ मिला है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत वि‌द्यार्थियों को बेसिक कंप्यूटर, टैली और जीएसटी जैस ट्रेड में शिक्षण दिया जाएगी। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद वि‌द्यार्थियों को रोज़गार सुविधा सहायता भी प्रदान की जाएगी। यह कार्यक्रम ऊधम सिंह नगर जैसे आकाक्षी जिले में 1000 से अधिक युवाओं तक पहुंचने का लक्ष्य रखता है।


स्पार्क मिडा फाउंडेशन की चेयरपर्सन  सारिका मिडा जी ने कहा.


"इस पहल के माध्यम से हमारा उ‌द्देश्य दिव्यांगजन और युवाओं के बीच डिजिटल एजुकेशन और रोजगार मुहैया करना है। उत्तराखंड सरकार के समर्थन से हम उधम सिंह नगर जिले में दिव्यांगजन व जरुरतमंद लोगों के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध है।"


मुख्यमंत्री ने इसी अवसर पर ऊधम सिंह नगर में स्थित दिव्यांगजन कौशल विकास केंद्र का रिमोट माध्यम से उद्‌घाटन भी किया। इस केंद्र में दिव्यांगजनों को कंप्यूटर और सॉफ्ट स्किल्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये दोनों कार्यक्रम स्पार्क मिंडा फाउंडेशन ‌द्वारा ऊधम सिंह नगर के समाज कल्याण विभाग के सहभागिता से संचालित किए जा रहे हैं।


स्पार्क मित्रा फाउंडेशन देश के विभिन्न हिस्सों में जैसे कि गौतम बुद्ध नगर सहित अनेक क्षेत्रों में कार्य कर रही है और अब तक अपने विविध सीएसआर कार्यक्रमों के माध्यम से 1 लाख से अधिक लोगों तक पहुंच बना चुकी है। सामाजिक कार्यों के लिए फाउंडेशन को निरलर सराहा गया है। वर्ष 2024 में, इसे माननीय राष्ट्रपति श्रीमानी द्रौपदी मुर्मू की द‌द्वारा दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।


स्पार्क मिंडा कॉरिशन (BSE: 538962; NSE: MINDACORP) के बारे में.


मिंडा कोपरिशन भारत की अग्रणी ऑटोमोटिव कंपोनेंट निर्माण कंपनियों में से एक है जिसकी संपूर्ण भारत में उपस्थिति तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उल्लेखनीय पहुँच है। कंपनी की स्थापना वर्ष 1985 में हुई थी और यह स्पार्क मिंडा समूह की फ्लैगशिप कंपनी है।


कपनी का विविध उत्पाद पोर्टफोलियो मैकेट्रॉनिक्स, इंफॉर्मेशन एवं कनेक्टेड सिस्टम्स तथा प्लास्टिक एड इंटीरियर उत्पादों को समाहित करता है, जो 2/3 व्हीलर, पैसेजर वाहन, कमर्शियल वाहन ऑफ-रोडर और आफ्टर-मार्केट के लिए बनाए जाते हैं।


मिश्रा कोंपरिशन के पास भारतीय एवं वैश्विक ओईएम्स (OEMs) तथा टियर-1 ग्राहकों का व्यापक आधार है। कपनी का अनुसंधान एवं विकास (R&D) केंद्र नवीनतम तकनीकों को अपनाने हेतु समर्पित है और यह ऑटोमोबाइल उद्‌द्योग के अग्रणी विशेषज्ञों के साथ सहयोग में कार्य करता है। इसने मिंडा कॉरिशन को उच्चतम अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के अनुरूप अभिनव उत्पाद डिजाइन और तकनीकी दक्षता प्राप्त करने में सक्षम बनाया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.