Noida News: तीसरी बार 125000 जाप पूर्ण होने पर नोएडा लोकमंच परिवार द्वारा भगवान भोलेनाथ को अर्पित करते हुए हवन का आयोजन किया गया।

नोएडा लोकमंच द्वारा संचालित अंतिम निवास सेक्टर 94 परिसर में निर्मित मंदिर में महामृत्युंजय जाप का निरंतर पाठ चल रहा था। 

Noida News: On completion of 125000 chants for the third time, a havan was organized by Noida Lokmanch family offering it to Lord Bholenath.


तीसरी बार 125000 जाप पूर्ण होने पर नोएडा लोकमंच परिवार द्वारा भगवान भोलेनाथ को अर्पित करते हुए हवन का आयोजन किया गया। हवन मंदिर परिसर में ही लोक मंच परिवार के अनेक सदस्यों तथा अन्य गणमान्य नागरिकों के समक्ष किया गया। मंदिर में महामृत्युंजय मंत्र का जाप निरंतर चलता रहता है जिसके लिए एक पंडित जी स्वयं जाप करते हैं और जिस समय पंडित जी जाप नहीं करते हैं उस समय रिकॉर्डिंग चलाई जाती है जिससे मंत्र जाप में किसी भी प्रकार विघ्न नहीं हो पाता है ।

महामृत्युंजय मंत्र के जाप का प्रारंभ नोएडा लोकमंच द्वारा इसी आशय और प्रार्थना से किया गया है कि सभी निवासियों, श्रोताओं को जीवन हानि का दोष न लगे तथा सबका कल्याण हो। मंदिर बनने के बाद से अनेक लोग यहां अपने परिजनों के दीर्घायु और स्वास्थ्य के लिए महामृत्युंजय का जाप में सम्मिलित होने आते हैं।


Noida News: तीसरी बार 125000 जाप पूर्ण होने पर नोएडा लोकमंच परिवार द्वारा भगवान भोलेनाथ को अर्पित करते हुए हवन का आयोजन किया गया।


हवन के उपरांत भंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं और समाजसेवियों ने भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस धार्मिक आयोजन में महेश सक्सेना, पंडित उदित नारायण मिश्र, प्रदीप वोहरा,अशोक शर्मा, गौरव दुबे, सुमित कश्यप, राजेश्वरी त्यागराजन, आर. एन. श्रीवास्तव, लीका सक्सेना, रेना शहमीरी एवं लुबना सैफी सहित नोएडा लोक मंच परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


नोएडा लोक मंच परिवार ने इस अवसर पर सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और समाज में धार्मिक व सांस्कृतिक एकता के संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.