Noida News: अंतरिम अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) के लिए आयोजित चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्वक व पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई।

असोटेक विंडसर कोर्ट, सेक्टर-78, नोएडा में  अंतरिम अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) केलिए आयोजित चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्वक व पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई। 

Noida News: The election process conducted for the Interim Apartment Owners Association (AOA) was completed peacefully and transparently.


चुनाव समिति के अनुसार, सभी पदो के लिए एक-एक नामांकन प्राप्त होने के कारण किसी भी पद पर मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी।


चुनाव समिति द्वारा जाँच और सत्यापन के बाद सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।


निर्वाचित कार्यकारणी समिति (कार्यकाल 2025–26) अध्यक्ष के रूप में अरुण कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, महासचच अजीत कुमार, संयुक्त सचिव

शीबा परवीन, कोषाध्यक्ष वरिन्दर गोयल, संयुक्त कोषाध्यक्ष शिवांशु शर्मा, तथा कार्यकारणी सदस्य के रूप में संजीव एम कुमार, नरेश मित्तल और गिरिराज बहेडिया निर्वाचित  हुए हैं।


चुनाव समिति ने सभी नए पदाधिकारियों को बधाई दी औरसभी निवासियो का उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। 


चुनाव समिति ने बताया की नई अंतरिम AOA जल्द ही औपचाररक रूप से AOA  के गठन के लिए निवासियो के साथ मिलकर काम करेगी और सोसायटो में रुके हुए कार्यो को करवाने के लिए कार्य करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.