Railways Fine: गंदगी फैलाते हुए 2864 यात्री पकड़े गये तथा उनसे जुर्माने के रूप में 05 लाख 84 हजार रुपये वसूल किये गये...

हाजीपुर: पूर्व मध्य रेल द्वारा ट्रेनों एवं स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने हेतु हर संभव कदम उठाया जाता है । सभी स्टेशनों पर नियमित आधार पर साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन किया जाता है। पिछले माह दानापुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर मशीनीकृत और मैन्युअल रात्रि धुलाई के लिए दिनांक 14.10.2025 से 30.10.2025 तक 15 दिनों का एक विशेष अभियान चलाया गया था।


Railways Fine: 2864 passengers were caught spreading litter and Rs 05 lakh 84 thousand were recovered from them as fine...
file Photo


अप्रैल से अक्टूबर माह तक स्टेशनों पर गंदगी फैलाते हुए 2864 यात्री पकड़े गये तथा उनसे जुर्माने के रूप में 05 लाख 84 हजार रुपये वसूल किये गये अप्रैल से अक्टूबर माह तक स्टेशनों पर गंदगी फैलाते हुए 2864 यात्री पकड़े गये तथा उनसे जुर्माने के रूप में 05 लाख 84 हजार रुपये वसूल किये गये 


रेल प्रशासन यात्रियों से ट्रेनों एवं स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने में सहयोग की अपेक्षा करती है। फिर भी कुछ यात्रियों द्वारा ट्रेनों एवं स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाते हैं । इसे रोकने हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा गंदगी फैलाने वाले यात्रियों से जुर्माना भी वसूल किया जाता है ।


इसी क्रम में चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल से अक्टूबर माह तक 2864 यात्रियों को ट्रेनों एवं स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाते हुए पकड़ा गया तथा उनसे जुर्माने के रूप में 05 लाख 84 हजार रूपये वसूल किये गये ।

                                 

  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.