श्री साई समिति नोएडा सेक्टर 40 की ओर से 22 एवं 23 नवंबर 2025 को स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है इस समारोह में हवन पूजा का आयोजन किया जाएगा
यात्रा मार्ग
23 नवंबर को बाबा की भाव पालकी यात्रा निकल जाएगी जी यात्रा में 15 से 20 जगह स्वागत कार्यक्रम किया जाएगा साइन बाबा की पालकी यात्रा नोएडा के विभिन्न सेक्टर में से निकलते हुए एवं मार्ग में पालकी को रोककर बाबा की आरती उतर सकेंगे भक्तजन
यह यात्रा लगभग 20 किलोमीटर की होगी इस यात्रा में 20000 लोगों की आने की संभावना है साथ ही सुरक्षा को लेकर गौतम बुद्ध नगर पुलिस प्रशासन एवं मंदिर के 40 वॉलिंटियर मुस्तैद होंगे अग्नि सुरक्षा को देखते हुए फायर ब्रिगेड से एक गाड़ी मुस्तैद रहेगी एवं मेडिकल की सुरक्षा की स्थिति में दो एंबुलेंस जिसमें से एक छोटी एवं एक बड़ी उपस्थित होगी
पार्किंग की सुविधा के लिए
पार्किंग का एरिया बनाया गया है जिसमें भक्तजन अपनी गाड़ी पार्क कर पाएंगे
बुजुर्गों के लिए (वरिष्ठ नागरिक के लिए)
पार्किंग एरिया से मंदिर के बीच ई-रिक्शा की सुविधा होगी
श्री साई बाबा मंदिर सेक्टर 40 नोएडा में इस वर्ष परंपरा अनुसार साई बाबा का 26 वां स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाएगा
%20(1)-Photoroom.png)
