Sai Baba:- श्री साई बाबा मंदिर सेक्टर 40 नोएडा में इस वर्ष परंपरा के अनुसार साई बाबा का 26 वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा..

श्री साई समिति नोएडा सेक्टर 40 की ओर से 22 एवं 23 नवंबर 2025 को स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है इस समारोह में हवन पूजा का आयोजन किया जाएगा

Sai Baba:- This year, as per tradition, the 26th foundation day of Sai Baba will be celebrated at Shri Sai Baba Temple Sector 40 Noida..



यात्रा मार्ग 

23 नवंबर को बाबा की भाव पालकी यात्रा निकल जाएगी जी यात्रा में 15 से 20 जगह स्वागत कार्यक्रम किया जाएगा साइन बाबा की पालकी यात्रा नोएडा के विभिन्न सेक्टर में से निकलते हुए एवं मार्ग में पालकी को रोककर बाबा की आरती उतर सकेंगे भक्तजन 

यह यात्रा लगभग 20 किलोमीटर की होगी इस यात्रा में 20000 लोगों की आने की संभावना है साथ ही सुरक्षा को लेकर गौतम बुद्ध नगर पुलिस प्रशासन एवं मंदिर के 40 वॉलिंटियर मुस्तैद होंगे अग्नि सुरक्षा को देखते हुए फायर ब्रिगेड से एक गाड़ी मुस्तैद रहेगी एवं मेडिकल की सुरक्षा की स्थिति में दो एंबुलेंस जिसमें से एक छोटी एवं एक बड़ी उपस्थित होगी 


पार्किंग की सुविधा के लिए

 पार्किंग का एरिया बनाया गया है जिसमें भक्तजन अपनी गाड़ी पार्क कर पाएंगे

 

बुजुर्गों के लिए (वरिष्ठ नागरिक के लिए)

 पार्किंग एरिया से मंदिर के बीच ई-रिक्शा की सुविधा होगी


श्री साई बाबा मंदिर सेक्टर 40 नोएडा में इस वर्ष परंपरा अनुसार साई बाबा का 26 वां स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.