नोएडा में पहली बार साईं बाबा मंदिर सेक्टर 40 में पहुंच रहा है. साइन बाबा भक्तों के लिए एक अद्भुत पल होगा. शिर्डी साईं बाबा मंदिर में 3 दिसंबर 2025 को दिव्य चरण पादुका का आगमन होगा. साईं बाबा द्वारा स्वयं पहनी हुई चरण पादुका
चरण पादुका
शिर्डी साईं बाबा मंदिर मुंबई से नोएडा लाया जाएगा इस चरण पादुका के साथ 30 लोगों की टीम का भी आगमन होगा
दिव्य चरण पादुका का दर्शन
3 दिसंबर 2025 दिन बुधवार समय प्रातः 8:30 से रात्रि 10:00 बजे तक दर्शन कर पाएंगे भक्तजन
भंडारा एवं प्रसाद
चरण पादुका आगमन पर नोएडा के साईं बाबा मंदिर में पूरा दिन प्रसाद भक्तों में वितरण एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा
अतिथि रुपी गणमन लोग एवं पावन अवसर पर अपनी भक्ति प्रस्तुत करेंगे
आरके शर्मा फरीदाबाद, पारस जैन सिडनी, सूफी ब्रदर्स हमसर हयात निजामी, जॉनी सूफी ( बॉलीवुड फिल्म )
नोएडा सेक्टर 40 श्री साईं समिति मंदिर के महासचिव देवराज गोयल एवं अध्यक्ष एवं समिति के अन्य सदस्य की उपस्थिति में चरण पादुका का आगमन होगा
%20(1)-Photoroom.png)
