नोएडा,श्री अय्यप्पा मंदिर, सेक्टर-62 में मंडल पूजा महोत्सव में भजन प्रस्तुति

 मंडल पूजा महोत्सव में भजन प्रस्तुति को मिली सराहना



नोएडा,श्री अय्यप्पा मंदिर, सेक्टर-62, नोएडा में आयोजित मंडल पूजा समारोह में भक्तों की उपस्थिति और उत्साह देखते ही बनता था। कार्यक्रम में प्रस्तुत किया गया भजन संध्या का विशेष सत्र अत्यंत भावपूर्ण रहा, जिसे सभी भक्तों ने हृदय से सराहा। भजन प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को दिव्य और भक्तिमय बना दिया।


इस अवसर पर NASS के सचिव वेणुगोपाल,  शाजी, NASS कोषाध्यक्ष मोहनन,  मधु नायर,  सुरेशकुट्टी, तथा प्रसिद्ध गुरु आर. वी. त्यागराजन जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने कार्यक्रम की सफलता और भक्तों की सक्रिय भागीदारी की प्रशंसा की।



मंडल पूजा के दौरान विभिन्न पूजा-विधियों, भगवथा पारायणम्, भजन कार्यक्रम तथा दीपराधना का सुंदर आयोजन किया गया। आयोजकों ने सभी भक्तों और समाजसेवकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी ऐसे सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमों में सहयोग की अपील की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.