Crime News:- नोएडा पुलिस एवं कार चोरों के बीच मुठभेड़; जिसमें तीन कार चोर को गिरफ्तार किया गया

नोएडा पुलिस के द्वारा सेक्टर 136 के रेड लाइट पर चेकिंग की जा रही थी तभी सीआरटी के माध्यम से सूचना दी की अंटार्कटिका गाड़ी चोरी करने वाले बदमाश सेक्टर 92 के सर्विस रोड से बायोडायवर्सिटी पार्क की ओर जा रहे हैं. जहां पर चोरों के द्वारा कर छुप कर खड़ा किया गया था सूचना के आधार पर थाना फेस टू पुलिस के द्वारा सेक्टर 92 सर्विस रोड के पास बनी पार्किंग एरिया में चोर (बदमाशों) करने की कोशिश की गई इसके उपरांत एक व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग कर दी इसके बाद पुलिस ने अच्छा में कार्रवाई शुरू की जिसमें बदमाश पंकज के पैर में गोली लगने से घायल हुआ इसके बाद घायल पंकज को वास्ते जीवन रक्षार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया उसके साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया

Crime News:- नोएडा पुलिस एवं कार चोरों के बीच मुठभेड़; जिसमें तीन कार चोर को गिरफ्तार किया गया


 घटना का विवरण

अभियुक्त पंकज, विवेक यादव प्रेमपाल एक छात्र किस्म का अपराधी है जिनके द्वारा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है और देता रहा है:- नोएडा पुलिस 


 घटना के मुख्य बिंदु 

नोएडा थाना फेस 2 क्षेत्र में चोरी की गई अर्टिगा रजिस्टर नंबर UP16MT6816 को चुराने के लिए बदमाशों ने अपनी AURA कार जिसका रजिस्टर नंबर MP07AF9948 का प्रयोग किया था


इनके साथ दो कार और बरामद हुआ जिसमें से करता कर है जिसका रजिस्टर नंबर UP16EC0081 एवं दूसरा टाटा हर्रिएर रजिस्ट्रेशन नंबर UP14FD0091 है.


अभियुक्त के द्वारा चोरी किए गए वाहनों को दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में बेच दिया करते थे.


 बदमाशों की गिरफ्तारी में सी. आर. टी( स्वाट 2) तथा सर्विलास सेल (सेंट्रल नोएडा) टीम की आई एम भूमिका रहा


 गिरफ्तार अभियुक्त

1.पंकज पुत्र अवधेश शाह मूल निवासी कस्बा एवं थाना उझयापुर जनपद समस्तीपुर बिहार. हाल का पता ई 11 ए न्यू गोविंदपुरा गली न• 02 नियर सोमबाजार परवाना रोड थाना जगतपुरी दिल्ली 51, उम्र करीब 24 वर्ष


2. विवेक यादव पुत्र इंद्र सिंह यादव मूल निवासी भट्ट मासपुरा थाना दबहो जनपद भिंड मध्य प्रदेश हाल पता पांचवा पुस्तक गोंडा रोड गली नंबर 2 ए ब्लॉक थाना शाहदरा दिल्ली उम्र 25 वर्ष


3.प्रेमपाल यादव पुत्र रामवीर सिंह मूलनिवासी ग्राम मध्यापुर, थाना सुरपुरा जनपद भिंड मध्य प्रदेश हाल पता ग्वालियर मार्केट पंचगांव थाना मानेसर गुड़गांव हरियाणा उम्र 28 वर्ष


 अभियुक्त से बरामदगी

1. चोरी की गई तीन कार


2. एक मोबाइल फोन


3. नगद 91 हजार रुपया

4. एटीएम कार्ड


5. देसी तमंचा.315 बोर, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस एवं अभियुक्त का कार जिसका रजि न MP07AF9948


गिरफ्तार करने वाली थाना फेस 2 /सी.आर.टी (स्वाट टीम 2)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.