मथुरा :-पति ने पत्नी को अपने दांतों से काट लिया होठ ;ऐसा क्या हुआ मामला - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

25/01/2025

मथुरा :-पति ने पत्नी को अपने दांतों से काट लिया होठ ;ऐसा क्या हुआ मामला

मथुरा से एक हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला है. जहां एक गांव में  पत्नी-पति के बीच झगड़ा हो गया. इस झगड़े ने एक भयानक मोड़ तब ले लिया, जब गुस्साए पति ने अपनी पत्नी के होंठ ही चबा डाले. मामले को लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झगड़े के दौरान पति ने पत्नी को अपने दांतों से काट लिया. जिसके बाद महिला के होंठों में 16 टांके लगाने पड़ गए हैं.


पीड़िता ने लिखित में बताई अपनी आपबीती 


पुलिस अधिकारियों की मानें तो पीड़िता बिल्कुल भी बोल नहीं पा रही है. जिसकी वजह से पीड़िता ने अपनी आपबीती कागज पर लिख कर दे दी है. पीड़ित महिला ने अपने पति, देवर और सास के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. मगोर्रा के थाना प्रभारी मोहित तोमर का कहना है कि नगला भूचन निवासी महिला ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार शाम उसका पति घर आया और उससे झगड़ने लगा. वहीं जब महिला ने पति को शांत होने के लिए कहा तो वह मारपीट करने लगा.

शांत रहने को कहने पर पति ने किया महिला पर हमला 

थाना प्रभारी मोहित तोमर के अनुसार जब महिला ने पति को शांत रहने के लिए कहा तो उसने अचानक उसके दोनों होंठों को अपने दांतों से काट खाया, जिससे खून बहने लगा. ये देखकर घर पर मौजूद उसकी बहन जब बीच-बचाव कराने पहुंची आरोपी पति ने उससे भी मारपीट की. महिला ने ये भी आरोप लगाया है कि जब उसने पति की करतूत सास व देवर से बताई तो उन्होंने भी उल्टा उसी से गाली-गलौज करते हुए मारपीट की.

पति, सास और देवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज 

थानाध्यक्ष ने बताया कि पति विष्णु, सास और देवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है. पति-पत्नी में घरेलू मामलों को लेकर झगड़ा हो गया था. वहीं घटना के बाद से ही देवर व सास घर से गायब हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here