Patna :-नीतीश कुमार और लालू यादव ने पिछले 35 सालों में कर्पूरी जी के अधूरे सपनों को सिर्फ रौंदा है- रामबली चंद्रवंशी, पूर्व MLC - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

23/01/2025

Patna :-नीतीश कुमार और लालू यादव ने पिछले 35 सालों में कर्पूरी जी के अधूरे सपनों को सिर्फ रौंदा है- रामबली चंद्रवंशी, पूर्व MLC

 जन सुराज पार्टी द्वारा कर्पूरी ठाकुर जी की 101वीं जयंती कार्यक्रम मिलर स्कूल मैदान में आयोजित किया जाएगा

Patna: Nitish Kumar and Lalu Yadav have only trampled Karpoori ji's unfulfilled dreams in the last 35 years - Rambali Chandravanshi, former MLC.
रामबली चंद्रवंशी, पूर्व MLC

नीतीश कुमार और लालू यादव ने पिछले 35 सालों में कर्पूरी जी के अधूरे सपनों को सिर्फ रौंदा है- रामबली चंद्रवंशी, पूर्व MLC ,आज जो लोग उनके वारिस होने का दावा करते हैं, उनके नाम करोड़ों के घोटाले में शामिल हैं- किशोर कुमार मुन्ना, प्रदेश महासचिव


पटना। आज जन सुराज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस वार्ता कर कल दिनांक 24 जनवरी को भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 101वीं जयंती पर मिलर स्कूल मैदान में पार्टी द्वारा आयोजित होने वाले समारोह की जानकारी दी। प्रेस को संबोधित करते हुए पूर्व IAS एन.के. मंडल ने कहा कि जन सुराज कर्पूरी जी के विचारों को लेकर आगे बढ़ रहा है। जन सुराज पार्टी की विचारधारा गांधी जी और कर्पूरी जी के विचारों पर आधारित है।


कर्पूरी जयंती समारोह के संयोजक और पूर्व MLC रामबली चंद्रवंशी ने बताया कि कल बिहार के सभी 534 प्रखंडों से हजारों की संख्या में लोग इस समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और लालू यादव 35 साल से बिहार पर राज कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कर्पूरी जी के अधूरे सपनों को सिर्फ रौंदा है। पटना में सिर्फ जन सुराज पार्टी ही उनकी जयंती का आयोजन कर रही है। उनका मानना है कि जन सुराज ही कर्पूरी जी का असली वारिस हो सकता है।

इसके साथ ही पार्टी के उपाध्यक्ष ललन यादव ने बताया कि जन सुराज पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर अति पिछड़ा समाज के लोगों को टिकट देगी। जन सुराज के महासचिव और पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने भी प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि जन सुराज कर्पूरी जी के पूंजी, जमीन और शिक्षा में समानता के सपने को पूरा करने का प्रयास करेगी। आज जो लोग उनके वारिस होने का दावा करते हैं, उनके नाम करोड़ों के घोटाले में शामिल हैं। अंत में उन्होंने आम जनता से प्रशांत किशोर जी के सत्याग्रह से जुड़ने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here