Vaishali News: उत्तर बिहार में जाम से हाहाकार; महात्मा गांधी सेतु और जेपी सेतु समेत कई मार्ग बाधित, पूर्वी लेन बंद होने से लोगों की बढ़ी परेशानी - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

28/01/2025

Vaishali News: उत्तर बिहार में जाम से हाहाकार; महात्मा गांधी सेतु और जेपी सेतु समेत कई मार्ग बाधित, पूर्वी लेन बंद होने से लोगों की बढ़ी परेशानी

उत्तर बिहार में 10 घंटे से भी अधिक समय से जाम की समस्या ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। वैशाली जिले के हाजीपुर, महात्मा गांधी सेतु और जेपी सेतु के जरिए पटना से जुड़ने वाले मार्गों पर भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। इस जाम के चलते एंबुलेंस, स्कूल बसें और यात्री वाहनों समेत सैकड़ों गाड़ियां फंसी हुई हैं। लोगों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए पैदल यात्रा करनी पड़ रही है।




जाम के कारण
जानकारी के मुताबिक, पटना में मेट्रो निर्माण कार्य के चलते यातायात बाधित है। इसका असर उत्तर बिहार से आने-जाने वाले मार्गों पर दिखाई दे रहा है। महात्मा गांधी सेतु और जेपी सेतु के साथ-साथ पुराने और नए गंडक पुल पर भी जाम की स्थिति गंभीर बनी हुई है। ट्रक चालक महेश कुमार ने बताया कि महात्मा गांधी सेतु पार करने में अब छह से आठ घंटे लग रहे हैं। छोटी गाड़ियों का भी यही हाल है। गाड़ियां शहर की गलियों से हाईवे तक तो पहुंच जाती हैं, लेकिन एनएच पर पहुंचते ही जाम में फंस जाती हैं।


लोगों की परेशानियां

  • स्कूली बच्चे और एंबुलेंस फंसे: पूरे दिन स्कूली बच्चे और मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस जाम में फंसी रहीं।
  • पैदल यात्रा मजबूरी: कई लोग वाहनों की लंबी कतार में फंसने के कारण पैदल ही सफर तय कर रहे हैं।
  • इलाज के लिए संघर्ष: पटना में इलाज कराने जाने वाले मरीजों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
  • दैनिक यात्रियों की दिक्कतें: शाम होते ही पटना और हाजीपुर के बीच यात्रा करने वाले नौकरीपेशा लोग जाम की समस्या से जूझ रहे हैं।
प्रशासन की कोशिशें
हाजीपुर यातायात थाना प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन जाम को खत्म करने के लिए लगातार प्रयासरत है। हाजीपुर से पटना जाने वाली लेन में जाम अधिक गंभीर है, जबकि पटना से हाजीपुर आने वाले मार्ग पर गाड़ियां धीरे-धीरे चल रही हैं।
 
वहीं, महात्मा गांधी सेतु पर जाम लगने के बाद लोग हाजीपुर के रामाशीष चौक होते हुए नए और पुराने गंडक पुल के जरिए पटना जाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन दोनों पुलों पर भी जाम लगने के कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गया। ट्रक चालकों का कहना है कि गाड़ियों को पुल पार कराने में घंटों लग जाते हैं। एक चालक ने बताया कि हम रात में फंस जाते हैं और अगले दिन दोपहर तक भी जाम से बाहर नहीं निकल पाते।
 
सुधार की उम्मीद
पुलिस और यातायात विभाग स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन ने मेट्रो निर्माण के चलते मार्ग में होने वाली बाधाओं के समाधान के लिए वैकल्पिक उपायों पर भी काम करने का आश्वासन दिया है। फिलहाल, लोगों को जाम से राहत पाने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here