Bihar News :- जनकल्याणार्थ जरूरतमन्दों के हितार्थ लाचार बेबस दिव्यांग, साधु,संत,असहाय, भिक्षुक, भिखारी,गरीब, व्यक्ति के भोजणार्थ के लिए भण्डारा के माध्यम से निशुल्क भोजन कराया गया - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

01/02/2025

Bihar News :- जनकल्याणार्थ जरूरतमन्दों के हितार्थ लाचार बेबस दिव्यांग, साधु,संत,असहाय, भिक्षुक, भिखारी,गरीब, व्यक्ति के भोजणार्थ के लिए भण्डारा के माध्यम से निशुल्क भोजन कराया गया

जनकल्याणार्थ जरूरतमन्दों के हितार्थ लाचार बेबस दिव्यांग, साधु,संत,असहाय, भिक्षुक, भिखारी,गरीब, व्यक्ति के भोजणार्थ के लिए भण्डारा के माध्यम से, चावल, दाल, सब्जी, घी, बैगन भांजा, आलू भांजा,पापड़,निशुल्क भोजन कराया गया

भण्डारा

भण्डारा, सेवा को संकल्पित  राजेश कुमार सिंह जी युवा प्रदेश महासचिव लोजपा ( R ) एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सोनी कुमारी जी  के द्वारासंगठन के सभी अधिकारी, सभी संगठन सलाहकार, एवं सभी सदस्य मिल कर जरुरतमंद लोगों को प्रेम पूर्वक भोजन कराया ।


भण्डारा में सामिल आप सभी का दिल से आभार एवं साधुवाद

इस लोक कल्याण हेतु हर शनिवार को आप सब शुभमंगल कामना के साथ अपना बहुमूल्य समय दे कर भण्डारा और भण्डारा टीम को कृतार्थ करते है,उनके लिए दिल से धन्यवादआप सभी लोगों के प्रयास और सहयोग से भण्डारा टीम समाज के लिए आगे भी और अच्छी पहल और प्रयास करेंगी!हर व्यक्ति स्वतंत्र है अपनी अभिव्यक्ति के लिए जिन्होंने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की उन्हें भी धन्यवाद और जिन्होंने इस आयोजन की निंदा की उन्हें भी साधुवाद।

आप सभी उपस्थित महानुभावों को भण्डारा टीम कि तरफ से पुनः एक बार और सादर प्रणाम, वंदन एवं अभिनंदन।मानव सेवा के प्रतिक भंडारा टीम द्वारा जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर सप्ताह में एक दिन मुस्कान देने का अभियान 08/जनवरी 2022  से शुरू हैं प्रभु श्री राम एवं मां दुर्गा की कृपा रही तो यह कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here