यूपी व एनसीआर में हथियारों की तस्करी करने वाले तीन गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने मथुरा क्षेत्र के हाइवे थाना से किया दबोचा-11 अवैध हथियार के साथ तीन मोबाइल और दो आधार कार्ड भी किए बरामद
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स की नोएडा यूनिट ने मथुरा के थाना हाइवे क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ एनसीआर में हथियारों की तस्करी करने का काम कर रहे थे। आरोपियों की पहचान वीरपाल यादव निवासी खामनी गांव मथुरा, लाखन सिंह उर्फ लल्लू निवासी समसपुर गांव मथुरा और सचिन निवासी गांव अगरियाला मथुरा के रूप में हुई है। एसटीएफ ने आरोपियों के पास 11 अवैध हथियार के साथ तीन मोबाइल और दो आधार कार्ड बरामद किए हैं। गिरोह के सदस्य राजस्थान से अवैध हथियार लाकर लोगों को बेच रहे थे।
नोएडा यूनिट के अपर पुलिस अधीक्षक राज कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को नोएडा यूनिट की टीम मथुरा के हाइवे थाना क्षेत्र में थी। तभी मुखबिर से अवैध हथियार की तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्यों के सोख रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास आने की सूचना मिली। टीम ने मौके से तीन लोगों को दबोच लिया। इनके पास से दो पिस्टल, एक रिवाल्वर, दो 315 बोर व एक 12 बोर की पोनिया, दो 315 बोर व दो 12 बोर के तमंचें और एक रायफल बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि 12वीं पास वीरपाल का पुस्तैनी जमीन को लेकर परिवार के लोगों से विवाद चल रहा था। इसके लिए उन्होंने अवैध हथियार लिए थे। इसी दौरान उसकी मुलाकात मथुरा के कोसी खुर्द निवासी भानु से हुई। भानु आरोपी वीरपाल के पड़ोसी गांव का रहने वाला है और अवैध हथियार बेचने का काम करता है। आरोपी वीरपाल ने मोटा पैसा कमाने के लालच में अवैध हथियार की तस्करी शुरू कर दी। आरोपी भानु बाहर से अवैध हथियार लाकर वीरपाल को उपलब्ध कराता था। आरोपी वीरपाल हथियार को बेचता था। आरोपी भानु ने ही अन्य दो गिरफ्तार आरोपी सचिन व लाखन से वीरपाल की मुलाकात कराई। इन दोनों को भी भानु ने अवैध हथियार की तस्करी का काम सौंपा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें