Pakistan News : जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर किए गए हमले में मारे गए 26 बंधकों में 18 सैनिक और अर्धसैनिक बलों के जवान थे पाकिस्तान सेना का दावा

पाकिस्तान की सेना ने शुक्रवार को बताया कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के आतंकियों की तरफ से जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर किए गए हमले में मारे गए 26 बंधकों में 18 सैनिक और अर्धसैनिक बलों के जवान थे। वहीं ट्रेन पर हुए हमले को लेकर पाकिस्तान ने कहा कि इस हमले के तार अफगानिस्तान से जुड़े हैं। उनका दावा है कि अफगान आतंकियों को टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) से समर्थन मिल रहा है और उन्हें अमेरिका की तरफ से छोड़े गए हथियार भी मिल रहे हैं। आतंकियों के अफगानिस्तान में बैठे अपने आकाओं से लगातार संपर्क में होने की भी जानकारी दी गई।

Pakistan News : जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर किए गए हमले में मारे गए 26 बंधकों में 18 सैनिक और अर्धसैनिक बलों के जवान थे पाकिस्तान सेना का दावा
सोशल मीडिया फोटो

कैसे हुआ हमला?
12 मार्च, मंगलवार को बलूचिस्तान के बोलान इलाके में आतंकियों ने जाफर एक्सप्रेस पर घात लगाकर हमला किया। इस दौरान ट्रेन में 400 से ज्यादा यात्री थे, जिनमें से कई को बंधक बना लिया गया। ट्रेन रोकने के लिए आतंकियों ने रेलवे ट्रैक को बम से उड़ा दिया और फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) के चार जवानों की हत्या कर दी।

सेना का ऑपरेशन: 36 घंटे में सभी 33 आतंकी ढेर
इसके बाद 13 मार्च, बुधवार को पाकिस्तानी सेना और अर्धसैनिक बलों ने इसके खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया। जिसमें 300 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया, इनमें 37 यात्री घायल थे। वहीं 26 बंधकों को आतंकियों ने मार दिया, जिनमें से 18 सैनिक और अर्धसैनिक बल के जवान, तीन सरकारी कर्मचारी और पांच आम नागरिक थे। इस दौरान सेना ने 33 आतंकियों को मार गिराया।

पाकिस्तान ने भारत पर लगाया आरोप
इस मामले में पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव का एक वीडियो दिखाया और दावा किया कि भारतीय खुफिया एजेंसी बलूचिस्तान में आतंकियों को समर्थन दे रही है। इस पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी असफलताओं का दोष दूसरों पर मढ़ रहा है और पूरी दुनिया जानती है कि आतंकवाद का केंद्र कहां है

सेना ने 2024-25 में 1250 आतंकियों को मारने का किया दावा
वहीं पाकिस्तानी सेना के मुताबिक, 2024 में 59775 आतंकवाद-रोधी ऑपरेशन किए गए। जबकि 2025 में अब तक 11654 ऑपरेशन किए जा चुके हैं। इन ऑपरेशनों में कुल 1250 आतंकियों को मारा गया और 563 सैनिक शहीद हुए हैं।  

बलूचिस्तान में सुधार की जरूरत- सीएम बुगटी
इधर बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगटी ने कहा कि राज्य में प्रशासनिक सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बलूच आतंकवादी और टीटीपी एक साथ मिलकर पाकिस्तान को अस्थिर करना चाहते हैं। उन्होंने पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तरफ से मिली मदद पर भी आभार जताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.