मुजफ्फरपुर स्टेशन पुनर्निर्माण को शीघ्र पूरा करने की मांग
मुजफ्फरपुर: रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्य को लेकर शहरवासियों, यात्री संघों, महिला संगठनों, उद्योग जगत एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से रेलवे प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग उठ रही है।
स्थानीय व्यापारियों और उद्योगपतियों का कहना है कि स्टेशन का उन्नयन शहर के आर्थिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। वहीं, यात्रियों एवं महिला संगठनों ने भी सुविधा-संपन्न स्टेशन की मांग करते हुए कहा है कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त विश्वस्तरीय स्टेशन, शहर के गौरव को और बढ़ाएगा।सभी संगठनों की ओर से रेलवे प्रशासन से अपील है कि अनावश्यक बहस एवं मुद्दों में उलझने के बजाय पुनर्निर्माण कार्य में तेजी लाए,
जिससे मुजफ्फरपुर वासियों को शीघ्र ही एक विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन की सौगात मिल सके। यात्रियों, व्यापारिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों की सामूहिक अपील
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें