Indian Railways:अब कटरा से श्रीनगर की यात्रा होगी मात्र 3 घंटे में।वंदे भारत से इस रूट पर अब यात्रा होगी आसान। - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

31/03/2025

Indian Railways:अब कटरा से श्रीनगर की यात्रा होगी मात्र 3 घंटे में।वंदे भारत से इस रूट पर अब यात्रा होगी आसान।

अब कटरा से श्रीनगर की यात्रा होगी मात्र 3 घंटे में।वंदे भारत से इस रूट पर अब यात्रा होगी आसान।

Indian Railways: Now there will be a journey from Katra to Srinagar in just 3 hours. Now this route will be easier on this route from India.
वंदे भारत 

USBRL परियोजना के पश्चात अब कई सालों का इंतजार खत्म हो जाएगा। जम्मू से श्रीनगर के बीच वंदे भारत चलने से कई घंटों की समय बचत होगी। कटरा से श्रीनगर कि यात्रा अब केवल 3 घण्टे में होगी। अभी सड़क से यात्रा में 6 से 7 घंटे लगते है।  फिलहाल वंदेभारत को कटरा से श्रीनगर के बीच चलाने की योजना बनायी गयी है। अभी वैली में श्रीनगर से लेकर संगलदान तक ट्रेनों का आवागमन होता है। अब , संगलदान से कटरा तक रेललाइन चालू होने के बाद इन ट्रेनों को कटरा तक चलाया जा सकता है।


USBRL परियोजना : वर्ष 2009 में काजीगुंड-बारामूला सेक्शन शुरू हो गया था। वर्ष 2013 में 18 किलोमीटर बनिहाल-काजीगुंड सेक्शन, वर्ष 2014 में 25 किलोमीटर ऊधमपुर-कटरा, वर्ष 2023 में बनिहाल से संगलदान और अब संगलदान से कटरा के बीच शुरू होने वाली है। दुनिया का सबसे ऊंचा रेल आर्च ब्रिज-   चिनाब ब्रिज इस परियोजना का हिस्सा है। टनल, पुल और वैली से अब रेल सफर और आनंदमय होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here