Uttar Pradesh:सामाजिक समरसता मंच, नोएडा द्वारा समरसता सप्ताह के अंतर्गत "विद्यार्थी गोष्ठी" का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर, सेक्टर 12, नोएडा में किया गया।

नोएडा द्वारा समरसता सप्ताह के अंतर्गत "विद्यार्थी गोष्ठी" का आयोजन  सरस्वती शिशु मंदिर, सेक्टर 12, नोएडा में किया गया।

 

Uttar Pradesh:सामाजिक समरसता मंच, नोएडा द्वारा समरसता सप्ताह के अंतर्गत "विद्यार्थी गोष्ठी" का आयोजन  सरस्वती शिशु मंदिर, सेक्टर 12, नोएडा में किया गया।
 सरस्वती शिशु मंदिर

नोएडा, 11 अप्रैल – सामाजिक समरसता मंच नोएडा के तत्वावधान में भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर जी की 134वीं जयंती एवं समरसता सप्ताह के अवसर पर एक भव्य विद्यार्थी गोष्ठी का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर, सेक्टर 12, नोएडा में किया गया। इस गोष्ठी का विषय था – "सामाजिक समरसता से समाज सशक्तिकरण एवं समृद्धशाली राष्ट्र", जिसमें क्षेत्र के अनेक शिक्षाविदों, विद्यार्थियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मृत्युंजय पांडे जी (प्रधानाचार्य, इन्द्रप्रस्थ लॉ कॉलेज, ग्रेटर नोएडा) ने की। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मोहित वर्मा (विख्यात शिक्षाविद व समाजविज्ञानी) ने अपने सारगर्भित संबोधन में सामाजिक समरसता को आधुनिक भारत के विकास की नींव बताया। उन्होंने कहा कि –

समरसता केवल सामाजिक सौहार्द का आधार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की अपरिहार्य शर्त है।

 

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रीमान रवींद्र किरकोले जी (अखिल भारतीय सह संयोजक सामाजिक समरसता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) ने वैश्विक संदर्भ में सामाजिक समरसता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारतीय मूल्यों की प्रशंसा करते हुए इसे "विश्व-बंधुत्व" का जीवंत उदाहरण बताया।

 

गोष्ठी में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने विचार प्रस्तुत किए। कविता, भाषण, निबंध तथा समूह चर्चा के माध्यम से विद्यार्थियों ने सामाजिक समरसता विषय पर जागरूकता फैलाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्र और छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम को विभिन्न प्रांतों से आए हुए गणमान्य अतिथियों ने सुशोभित किया जिनमे मेरठ प्रांत से श्रीमान यशपाल जी, श्रीमान अनिल जी, श्रीमती मनीषा विश्नोई जी, नोएडा विभाग से श्रीमान अजीत जी, गाजियाबाद से खेल अधिकारी बहन सुश्री पूनम विश्नोई जी इत्यादि रहे।

 

कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ प्रताप विश्नोई जी चार्टर्ड अकाउंट के मार्गदर्शन में संयोजक मंडल के सदस्यों श्रीमान वेदांत पांडे जी, श्रीमान सुमित जी, श्रीमान तापस जी द्वारा सुव्यवस्थित रूप से किया गया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.