Social Works : लक्ष्मी नारायण मंदिर, सेक्टर-५६ नोएडा के द्वारा मंदिर परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किया गया।

शिविर नोएडा डायबेटिक फोरम के तत्वावधान में इसके चेयरमैन डॉक्टर जी सी वैष्णव जी के निर्देशन में डायबेटिक फोरम की टीम  व मंदिर टीम  द्वारा प्रात: 9-00 बजे से शाम 3-30बजे तक चला। 

लक्ष्मी नारायण मंदिर, सेक्टर-५६ नोएडा के द्वारा मंदिर परिसर में  निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किया गया।
लक्ष्मी नारायण मंदिर


शिविर संचालन में कई रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों

डॉ जी सी वैष्णव, डॉ० विनोद कुमार, डॉ ए एन कौशिक ,  डॉ० एस पी जैन, डॉ० मनीषा गुप्ता, डॉ पूनम जिंदल , डॉ० पुनीत गुप्ता, डॉ० पूर्ती, डॉ० माथुर, डॉ० मनीष, डॉ० वैभव मित्तल, डॉ० एस पी यादव, डॉ० राज चंद्रवंशी, डॉ० आकृति चावला , डा० अखिलेश व  मंदिर डिस्पेंसरी के डॉक्टर्स डॉ० समरजीत चौधरी, डॉ० आशीष त्यागी, डॉ० अमित, आदि की देख रेख में तक़रीबन 486 मरीज़ों का फ़ाइब्रो स्कैन , ईसीजी, ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर, यूरिक एसिड, पीएफ़टी ,बोन डेंसिटोमैटरी, ईएनटी ,डेंटल, नेत्र, फेफड़ों, फिजियोथेरेपी, आदि के टेस्ट और उपचार किया गया। 


डाक्टर  की टीम ने मरीज़ों को टेस्ट् के उपरांत उचित उपचार का परामर्श भी दिया। 

डॉ वैष्णव ने कुछ मरीज़ों की समस्याओं का जो निदान से संतुष्ट नहीं हो पाये थे या अपनी समस्याओं को लेकर परेशान थे उन्हें काफ़ी समय लगाकर आगे के उपचार के लिए परामर्श भी किया। 40  टेक्निकल मेंबर्स की इस टीम को डायबेटिक फोरम के सेक्रेटरी संजय शर्मा व संतोष गुप्ता ने कुशल निर्देशन दिया। उपस्थित सेक्टर वासियों व मरीज़ों ने डॉक्टर्स, टेक्निकल टीम  व आज के प्रबंध की भूरी भूरी प्रशंसा की। 

Social Works: A free health check-up camp was organized in the temple premises by Lakshmi Narayan Temple, Sector-56 Noida.

आयोजक निष्ठा से सभी डॉक्टर्स, फोरम की टेक्निकल टीम, फोरम के दोनों सेक्रेटरी, मंदिर की टीम व इस आयोजन के संयोजक ए के गुप्ता, जे एम सेठ, जी के बंसल व अन्य स्वयं सेवकों का इस आयोजन को सफल बनाने में हृदयसे आभार व्यक्त करते हैं। 


आयोजकों में मैसर्स आर एन गुप्ता, ओ पी गोयल, ए॰ के॰गुप्ता, जे एम सेठ,  जी॰के॰ बंसल, आर के भट्ट, हरीश सभरवाल, इंदर पाल खंडपुर, संजीव बांधा,  अंबेश भांबरी, मनोज गोयल, सुशील रुउ, रितु सेठ,वंदना बंसल ,रितु भांबरी, रुचि अग्रवाल, डॉ०सुनीता जेटली, अशोक त्यागी, आदि ने शिविर के आयोजन में अपना अपना पूर्ण योगदान दिया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.