Bhagwat :- समापन दिवस पर "आचार्य श्री अतुल कृष्ण जी महाराज" ने श्रीमद्भागवत कथा का महत्व बताया

       समापन दिवस पर "आचार्य श्री अतुल कृष्ण जी महाराज" ने श्रीमद्भागवत कथा का महत्व बताया


 जहांगीरपुर:-(सुहैल खान) श्री राधा कृष्ण प्रचार मण्डल जहांगीरपुर के तत्वाधान में आयोजित 25 वें वार्षिकोत्सव के समापन दिवस की कथा में आचार्य श्री अतुल कृष्ण जी महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा का महत्व बताते हुए। विभिन्न धार्मिक प्रसंग सुनाए गए। साथ ही भजनों की प्रस्तुति से भक्तगण आत्मविभोर होकर झूम उठे। इसके साथ ही यजमान रहे भारत भूषण शर्मा और पत्नी श्रीमती डेजी शर्मा से  विधि विधान से हवन पूजन कराकर श्रीमद्भागवत कथा का शुक्रवार को समापन कराया। भगवान श्रीकृष्ण के वात्सल्य व असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा की गई विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। और कहा समाज में कुछ लोग ही अच्छे कर्मों द्वारा सदैव चिर स्मरणीय होता है, इतिहास इसका साक्षी है। कथा के पश्चात आरती की गई व सभी भक्तों ने प्रसादी ग्रहण किया।इस अवसर पर हजारों की संख्या में भक्तों ने भक्ति का रसपान किया और प्रसादम ग्रहण किया।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.