Bihar News : सरपंच की निर्माण हत्या की जा रही है जानलेवा हमला किया जा रहा है सरपंचों को फसाया जा रहा है :पंच सरपंच संघ - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

27/07/2025

Bihar News : सरपंच की निर्माण हत्या की जा रही है जानलेवा हमला किया जा रहा है सरपंचों को फसाया जा रहा है :पंच सरपंच संघ

पंच सरपंच संघ भगवानपुर के अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई थी जिसका संचालन रेणु देवी सुमन सिंह के द्वारा किया गया धन्यवाद ज्ञापन सरपंच रघुनाथ सिंह व सरपंच राजीव कुमार के द्वारा किया गया मुख्य अतिथि के रूप में वैशाली जिला अध्यक्ष इंजीनियर प्रेम कुमार जिला प्रवक्ता दिलीप पासवान श्याम बाबू भगत उपस्थित हुए।


Bihar News : Sarpanchs are being murdered, deadly attacks are being made, Sarpanchs are being framed: Panch Sarpanch Sangh Bhagwanpur
पंच सरपंच संघ भगवानपुर


वैशाली :जिला अध्यक्ष इंजीनियर प्रेम कुमार ने कहा कि सरकार के द्वारा किए गए पूर्व दिनों में घोषणा को अभिलंब ना पूरा किया जाता है तो विधानसभा चुनाव में बहुत बड़ा प्रभावशील दिखाने को मिलेगा  पंच सरपंच संघ बिहार के द्वारा 11 सूत्री मांग लगातार करते आ रहे हैं लेकिन अब तक कोई फलाफल दिखाई नहीं दे रहा है जिला अध्यक्ष ने यह भी कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक किसी पार्टी दल का सहयोग नहीं करेंगे उन्हीं को करेंगे जो हमारे साथ सुख-दुख में खड़ा है

जिला प्रवक्ता दिलीप पासवान ने कहा कि सरकार को जो पूर्व दोनों वादा किए हैं उसी को धरातल पर उतरने का आग्रह भी किया उन्होंने यह भी कहा कि जब तक हम लोगों का एमएलसी मतदाता सूची में नाम नहीं जोड़ा गया भत्ता पेंशन सुरक्षा बीमा ग्राम कचहरी कर सुविधा संपन्न विधानसभा चुनाव से पहले नहीं किया गया तो चुनाव में पंच सरपंच उप सरपंच अपना रंग रूप सरकार के सामने पेश करेंगे लालगंज प्रखंड अध्यक्ष अनिल नारायण ने कहा कि बिहार सरकार तथा शासन प्रशासन के लोग पंत सरपंच उप सरपंच के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रहे हैं सरपंच पति पुत्र सगा संबंधी को झूठा मुकदमा में फंसा रहे हैं पूर्व दिनों से लेकर अब तक लगातार सरपंच की निर्माण हत्या की जा रही है जानलेवा हमला किया जा रहा है तरह-तरह के घटनाओं में सरपंचों को फसाया जा रहा है इससे सौतेलापन व्यवहार से वैशाली जिला ही नहीं बिहार के 38 जिला में पंच सरपंच उप सरपंच में नाराजगी दिख रहा है


अगर सरकार चुनाव से पहले हम लोगों को मांग पूरा नहीं किया तो हम लोग चुनाव में सत्ताधारी को विरोध प्रदर्शन करेंगे जिसकी सारी जवाब दे ही शासन प्रशासन व सरकार की होगी प्रदेश प्रधान महासचिव राजेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन का रवैया बिल्कुल घटिया है छोटा बाद विवाद या कुछ भी पंचायत में घटना होता है तो एक आवेदन पर पुलिस प्रशासन सरपंच के बिना बताए क्षेत्र में पहुंच जाते हैं यहां तक की गरीब मजदूर किसान नौजवान जनता जनार्दन से अवैध वसूली भी किया जा रहा है.

Bihar News : Sarpanchs are being murdered, deadly attacks are being made, Sarpanchs are being framed: Panch Sarpanch Sangh Bhagwanpur


महिला को 50% आरक्षण 

पंच सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष रीता देवी ने अभी कहा कि बिहार सरकार तो बहुत ही अच्छा कार्य किया कि उन्होंने महिला को 50% आरक्षण दिया जनप्रतिनिधि का अवसर दिया लेकिन आज सरपंच को प्रताड़ित किया जाता है शोषण किया जाता है झूठ वाद विवाद मुकदमा में फसाया जा रहा है यहां तक शासन प्रशासन अपनी मनमानी चल रही है अगर सरकार इस रवैया से अगर नहीं चेतते हैं तो जिलाध्यक्ष वैशाली इंजीनियर प्रेम कुमार के नेतृत्व में वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में वैशाली जिला के 16 प्रखंड के सभी सरपंच पंच उपसरपंच के भाई-बहन एक महत्वपूर्ण बैठक अगस्त के महीने में करायगी वैशाली जिला पदाधिकारी जो महिला है उनका दायित्व बनता है कि महिला प्रतिनिधियों को सुरक्षा मुहैया कराया जाए ग्राम कचहरी में शौचालय कंप्यूटर ऑपरेटर चौकीदार अभिलंब उपलब्ध कराया जाए नहीं तो विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सरपंच राज नारायण शाह प्रखंड सचिव किशोरी देवी मुन्ना कुमार सिंह रेणु देवी रघुनाथ सिंह राघवेंद्र कुमार सिंह वेंलेंद्र पासवान सरपंच किरण देवी।


बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष वशिष्ठ कुमार निषाद ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा प्रतिनिधियों को आरंभ हथियार का लाइसेंस देने की बात की जा रही है लेकिन कैबिनेट से पास हो गया और अब तक किसी भी जिला पदाधिकारी महोदय को अग्न्यात का लाइसेंस हथियार से संबंधित ट्रेनिंग सर्टिफिकेट  की मांग किया जा रहा है जो की सरकार के द्वारा ट्रेनिंग सर्टिफिकेट देने की आवश्यकता है निषाद ने यह भी कहा कि बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ को विधायक और संसद की तरह भत्ता पेंशन सुरक्षा बीमा मुहैया कराया जाए ग्राम कचहरी सर्वसुविधा संपन्न बनाने हेतु 11 सूत्री मांग कंप्यूटर ऑपरेटर चौकीदार सफाई कर में पुलिस प्रशासन का सहयोग मिलने पर ही ग्राम कचहरी अच्छे तरीके से चलेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here