Hariyali Teej :एक्सप्रेस व्यू हाईग्रुप अपार्टमेंट्स के द्वारा हरीयाली तीज का पर्व पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया

एक्सप्रेस व्यू HIG अपार्टमेंट्स, पॉकेट बी, सेक्टर 105 में हरीयाली तीज का पर्व पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय सांस्कृतिक विरासत को सहेजते हुए समाज में आपसी सौहार्द्र और सहभागिता को बढ़ावा देना था।

Hariyali Teej: The festival of Hariyali Teej was celebrated with traditional enthusiasm and gaiety by express view highgroup apartments
हरीयाली तीज


इस विशेष अवसर पर आरडब्ल्यूए टीम द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें नृत्य, संगीत गायन, मेहंदी सज्जा एवं सज-धज प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रहीं। बच्चों और महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।


आयोजन टीम में प्रमुख रूप से

डॉ. शाशी राव,मोनी वर्मा, पूनम ओनिया, कांता बत्रा एवं प्रतिभा रॉय शामिल रहीं, जिनके समर्पण और प्रयास से यह आयोजन भव्यता के साथ संपन्न हुआ।


प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन

प्रतिभा दुबे, डॉ. आशा सिंह एवं  राजेश्वरी त्यागराजन द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों के प्रदर्शन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।


कार्यक्रम का समापन सामूहिक उत्सव और सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस आयोजन ने नारी शक्ति, पारंपरिक मूल्यों और सामुदायिक एकता का सुंदर संदेश दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.