Uttar Pradesh News :- महाकुंभा 100 वाली थाली 400, 200 वाला रूम 4000 में, मेले में उमड़ी भीड़ तो दुकानदारों ने बढ़ाए 10-20 गुना दाम - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

31/01/2025

Uttar Pradesh News :- महाकुंभा 100 वाली थाली 400, 200 वाला रूम 4000 में, मेले में उमड़ी भीड़ तो दुकानदारों ने बढ़ाए 10-20 गुना दाम

तीर्थ क्षेत्र में पांच से 10 लाख श्रद्धालु आ रहे हैं। रहने खाने और सुरक्षा के      तमाम इंतजाम प्रशासन ने किए, लेकिन वह सब नाकाफी साबित हो रहे हैं। इसका फायदा स्थानीय दुकानदार उठा रहे हैं।

Uttar Pradesh News :- महाकुंभा 100 वाली थाली 400, 200 वाला रूम 4000 में, मेले में उमड़ी भीड़ तो दुकानदारों ने बढ़ाए 10-20 गुना दाम



प्रयागराज महाकुंभ आई श्रद्धालुओं की भीड़ देख दुकानदारों ने खाने-पीने की चीजों के दाम चार गुना कर दिए। धर्मशाला के कमरों का किराया दस गुना ज्यादा बढ़ा दिया। थके-हारे श्रद्धालु मजबूरी में सौ रुपये वाली थाली चार सौ रुपये में खाने को मजबूर हैं।

धर्मशाला में एक कमरा 4000 का मिला
मौनी अमावस्या से तीर्थ क्षेत्र में पांच से 10 लाख श्रद्धालु आ रहे हैं। रहने खाने और सुरक्षा के तमाम इंतजाम प्रशासन ने किए, लेकिन वह सब नाकाफी साबित हो रहे हैं। इसका फायदा स्थानीय दुकानदार उठा रहे हैं। जबलपुर से आये श्रीकेशन तिवारी ने बताया कि 30 जनवरी को वह पत्नी व दो छोटे बच्चों के साथ प्रयागराज से किसी तरह चित्रकूट पहुंचे तो एक धर्मशाला में एक कमरे के लिए उनसे पांच हजार रुपये मांगा गया। सभी थके हारे थे सौदा कर किसी तरह चार हजार रुपये में एक कमरा ले लिया। ढाबे व दुकानों पर रात आठ बजे से ही भोजन खत्म बता दिया जा रहा है। महाराष्ट्र के शोलापुर से आये तीर्थ यात्रियों की एक मिनी बस बेडी पुलिया से कर्वी के बीच एक होटल में रूकी। सभी भूखे थे। यात्री हर्ष वानखड़े व दिव्यांशी त्रिपाठी ने बताया कि प्रति व्यक्ति चार सौ रुपये में एक थाली का भोजन का भुगतान किया है।

20 वाला पानी 30 का मिल रहा 
इतना ही नहीं पूरे मेला क्षेत्र में चाय समोसा के दाम पांच रुपये से बढ़ाकर 15 रुपये तक कर दिए गए हैं। पानी की बोतल 20 की जगह 30 रुपये में बिक रही है। बड़े होटल में भी श्रद्धालुओं से जमकर वसूली हो रही है। झांसी के सुदीप सुलेरे व रानी चतुर्वेदी ने बताया कि वह दो परिवार के साथ चित्रकूट आये। कई होटल में कमरे लेने गये हर जगह सात से आठ हजार रुपये का कमरा बताया गया। एक माह पूर्व भी जब वह आये थे तो इन्हीं होटलों में किराया डेढ़ से दो हजार रुपये था। नाविक भी श्रद्धालुओं से 50 रुपये की जगह दो सौ रुपये तक ले रहे हैं। टेंपो ई रिक्शा वाले स्टेशन से रैन बसेरा तक का 50 रुपये प्रति सवारी ले रहे हैं जबकि रेट 20 से 25 रुपये है।

श्रद्धालुओं को ठगने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई
डीएम शिवशरणप्पा ने कहा कि मेला क्षेत्र में लगे अधिकारियों से सभी दुकानों व होटल धर्मशाला में जाकर श्रद्धालुओं को न ठगने के निर्देश देने के लिए कहा गया है। कहीं से शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। सभी से मूल्य सूची दुकान व होटल में लगाने के लिए भी कहा गया है। एसपी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि ऐसी शिकायत आने पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी को हिदायत पहले ही दी जा चुकी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here