Uttar Pradesh News :-संस्कार अध्ययन केंद्र, सरफाबाद सेक्टर-73 में नोएडा लोकमंच द्वारा आयोजित सरिता मिश्रा मेमोरियल रोलिंग ट्रॉफी निबंध प्रतियोगिता - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

30/01/2025

Uttar Pradesh News :-संस्कार अध्ययन केंद्र, सरफाबाद सेक्टर-73 में नोएडा लोकमंच द्वारा आयोजित सरिता मिश्रा मेमोरियल रोलिंग ट्रॉफी निबंध प्रतियोगिता

संस्कार अध्ययन केंद्र, सरफाबाद सेक्टर-73 में नोएडा लोकमंच द्वारा आयोजित सरिता मिश्रा मेमोरियल रोलिंग ट्रॉफी निबंध प्रतियोगिता



संस्कार अध्ययन केंद्र, सरफाबाद, सेक्टर-73 में प्रतिष्ठित नोएडा लोकमंच द्वारा "पहला कदम - सांस्कृतिक प्रकल्प" के अंतर्गत "सरिता मिश्रा मेमोरियल रोलिंग ट्रॉफी" अंतर्विद्यालय निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता के प्रथम चरण – निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


इस प्रतियोगिता का आयोजन वरिष्ठ आईएएस श्री पी.के. मिश्रा जी (पूर्व मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश एवं पूर्व सीईओ, नोएडा) द्वारा उनकी दिवंगत पत्नी की स्मृति में किया गया।


प्रतियोगिता का स्वरूप:


प्रतियोगिता को दो वर्गों और दो चरणों में विभाजित किया गया—प्रथम वर्ग: कक्षा 4 और 5,द्वितीय वर्ग: कक्षा 6 से 8


प्रथम चरण: निबंध प्रतियोगिता

द्वितीय चरण: भाषण प्रतियोगिता


प्रतियोगिता में सहभागिता और विषय;

प्रतियोगिता में 18 विद्यालयों के 144 छात्रों ने भाग लिया। प्रथम वर्ग (कक्षा 4 व 5) के निबंध विषय:

1. स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है।

2. राष्ट्र विकास के लिए बालिकाओं का सशक्तिकरण।

3. विद्यार्थियों की क्षमता हेतु सर्वांगीण विकास के लिए अनुशासन आवश्यक।



द्वितीय वर्ग (कक्षा 6 से 8) के निबंध विषय:


1. विद्यार्थी जीवन में मोबाइल का प्रभाव।

2. कोई भी परीक्षा विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास को हानि नहीं पहुंचाती।

3. नवीन शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत परीक्षा परिणाम में ग्रेडिंग सिस्टम।


प्रतियोगिता परिणाम और पुरस्कार वितरण:


प्रतियोगिता के परिणाम स्वरूप प्रत्येक वर्ग से 20-20 छात्रों का चयन भाषण प्रतियोगिता के लिए किया गया।


चयनित छात्रों को वरिष्ठ आईएएस श्री पी.के. मिश्रा, नोएडा लोकमंच महासचिव श्री महेश सक्सेना, एवं कार्यकारिणी सचिव श्री आर.एन. श्रीवास्तव द्वारा सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं सूक्ष्म जलपान प्रदान किया गया।



द्वितीय चरण – भाषण प्रतियोगिता:


द्वितीय चरण की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 5 फरवरी 2025 को ईशान म्यूजिक कॉलेज, सेक्टर-12, नोएडा में किया जाएगा।

उल्लेखनीय उपस्थिति:इस अवसर पर नोएडा लोकमंच से—कोषाध्यक्ष – विभा बंसल सचिव  शिक्षा प्रकल्प नोएडा लोक मंच– लीका सक्सेना सांस्कृतिक सचिव – राजेश्वरी त्यागराजन; सह संयोजिका – इंद्रा चौधरी, जुवेल जॉन, मुक्ता गुप्ता विद्यालयों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य –मंजू लता (न्यू ग्रीन लॉन पब्लिक स्कूल),कंचन श्रीवास्तव (कंचन पब्लिक स्कूल),पुष्पा सिंह (संस्कार अध्ययन केंद्र, सरफाबाद),अंजु राणा (उप प्रधानाचार्या, संस्कार अध्ययन केंद्र, सरफाबाद),लक्ष्मी नेगी (संस्कार अध्ययन केंद्र, गढ़ी),मीना सिंह (संस्कार अध्ययन केंद्र, होशियारपुर) साथ ही, समस्त अध्यापिकाएं, कर्मचारीगण एवं भाग लेने वाले विद्यालयों से आई अध्यापिकाएं भी उपस्थित रहीं।


नोएडा लोकमंच द्वारा इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सृजनात्मकता, विचारशीलता, एवं स्वतंत्र अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here