Bihar News : विश्व के सबसे प्रतिभाशाली राज्य बिहार के राजधानी पटना के गांधी मैदान में पांच यज्ञमंडप के साथ महामृत्युंजय महायज्ञ हुआ संपन्न

जहानाबाद के लाल क्रांतिकारी गोविंदाचार्य के आचार्यत्व में पहली बार गांधी मैदान पटना में पांच यज्ञमंडप के साथ महामृत्युंजय महायज्ञ हुआ संपन्न

Bihar News : विश्व के सबसे प्रतिभाशाली राज्य बिहार के राजधानी पटना के गांधी मैदान में पांच यज्ञमंडप के साथ महामृत्युंजय महायज्ञ हुआ संपन्न
महामृत्युंजय महायज्ञ 


पटना : विश्व के सबसे प्रतिभाशाली राज्य बिहार के राजधानी पटना के गांधी मैदान में क्रान्तिकारी गोविन्दाचार्य के आचार्यत्व में भव्य श्रीमहामृत्युंजय यज्ञ 18-02-2025से प्रारंभ होकर नौ दिनों पर्यन्त शिवरात्रि तक विधीवत् चला।


जिसमें यजमान के रूप में श्रीबाबू के परिवार से पंचमधाम के शैलेश वत्स,आर.एस.एस प्रचारक इंद्रेशजी व डाॅ० सी० पी० ठाकुर,परांकुशाचार्य स्वामीजी के प्रपौत्र श्रीराम शर्मा आदि रहे।पांच मण्डपों के भव्यता और 21 वेदीयों के शोभा से शोभायमान इस यज्ञ को सम्पादित कराने में श्रीगोविन्दाचार्यजी के शिष्यों सहित काशी के 51अयाचक ब्राह्मणों का सहयोग रहा।


इस महायज्ञ में अनेक कलाकार पधारे व अन्तर्राष्ट्रीय भजन गायक अनुप जलोटा ने 'ऐसी लागी लगन'आदि भजनों से लोगों को मनमुग्ध करने के बाद इतने बङे यज्ञ के निर्विघ्न संचालन हेतु क्रान्तिकारी श्रीगोविन्दाचार्यजी के सराहना करते हुए सम्पूर्ण विश्व को यज्ञ से बदलने का सुझाव दिया। 


यज्ञ में पर्यावरण मन्त्री प्रेम कुमार,पूर्व मन्त्री रामसुरत राय,पूर्व सांसद अरूण कुमार,पटना मेयर साह सहित अनेकों नेता,मन्त्री व लाखों श्रद्धालु भाग ग्रहण किए व आचार्यजी से आशीर्वाद ग्रहण किए

Bihar News: Mahamrityunjaya Mahayagya concluded with five Yajnamandap at Gandhi Maidan in Patna, the world's most talented state, the world's most talented state
 पांच यज्ञमंडप के साथ महामृत्युंजय महायज्ञ 

ऐतिहासिक यज्ञ को सकुशल सम्पादित कराने पर प्रसन्नता के मारे सभी श्रद्धालूओं के आंख भर उठे तथा क्रान्तिकारी श्रीगोविन्दाचार्य जी को अनुप जलोटाजी और मन्त्रीगण व पञ्चमधाम के ट्रष्टीयों के द्वारा ताम्रपदक और पगङी द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित करते हुए ट्रष्टी सिकन्दर ने बताया की गोविन्दाचार्यजी जो वनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के टाॅपर व डबल गोल्डमेडलिस्ट होने के साथ शास्त्रार्थ द्वारा अनेकों बार काशी में विद्वानों को पराजित कर बिहार और जहानाबाद के पताका फहराए इसके साथ अनेक विद्याओं में पारंगतता हासिल किए और अब यज्ञ के द्वारा देश और समाज को जागृतकर सबको सही दिशा देने का कार्य कर रहे हैं।


श्रीराम शर्मा ने  यज्ञाचार्य क्रान्तिकारी श्रीगोविन्दाचार्य जी के बारे में बताए कि ढोंग पाखण्ड से अलग सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के भाव के साथ परं विद्वान और तपस्वी होने के कारण हीं गांधी मैदान में इतिहास के सर्वप्रथम यज्ञ को सकुशल,निर्विघ्न कराकर सबको रोमांचित कर दिए।


सी.पी ठाकुर,इंद्रेश कुमार,प्रेम कुमार आदि दर्जनों नेताओं के द्वारा यज्ञ में आहुती देकर  यज्ञाचार्य गोविन्दाचार्यजी का आशिर्वाद प्रात कर यज्ञ का सराहना करते हुए हर गांव में यज्ञ करने  के लिए निवेदन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.