Hindu New Year: खुदीराम बोस उद्यान श्रमिक कुंज सेक्टर 122 में विगत वर्ष के भांति भारतीय नव वर्ष के अवसर पर हिंदू मेला का आयोजन हुआ - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

31/03/2025

Hindu New Year: खुदीराम बोस उद्यान श्रमिक कुंज सेक्टर 122 में विगत वर्ष के भांति भारतीय नव वर्ष के अवसर पर हिंदू मेला का आयोजन हुआ

विक्रम संवत 2082 युगाब्द 5127 भारतीय नव वर्ष पर हिंदू मेला

नॉएडा:- दिनांक 30 मार्च 2025 रविवार को खुदीराम बोस उद्यान श्रमिक कुंज सेक्टर 122 में विगत वर्ष के भांति भारतीय नव वर्ष के अवसर पर हिंदू मेला का आयोजन हुआ ,मेला का उद्घाटन सत्र 4 बजे हनुमान चालीसा पाठ और हवन से प्रारंभ हुआ, मुख्य अतिथि श्री बाल रूप शर्मा जी(गायत्री चेतना केंद्र संयोजक),कार्यक्रम अध्यक्ष प्रसिद्ध शिल्पपति अनिल त्यागी जी (सेवा भारती  नोएडा विभाग अध्यक्ष)  विशिष्ट अतिथि सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सुबइ खान डा मुनीश प्रकाश अग्रवाल जी, वीरेंद्र जी माननीय संघचालक जी उपस्थित रहे।

Hindu New Year: खुदीराम बोस उद्यान श्रमिक कुंज सेक्टर 122 में विगत वर्ष के भांति भारतीय नव वर्ष के अवसर पर हिंदू मेला का आयोजन हुआ
खुदीराम बोस उद्यान


सांस्कृतिक कार्यक्रम में हीरत सिसौदिया के स्वागत गीत, सेवा भारती संस्कार केंद्र के बच्चों द्वारा राम सबरी मिलन का नाटक मंचन और अनेक गीत नृत्य की प्रस्तुति रही।

कीर्तन मंडली द्वारा सुंदर भजन से भक्तिमय वातावरण हो गया।

कार्यक्रम में  एडवोकेट मनीषा बिश्नोई( मेरठ प्रांत महिला संजोजिका),अजीत नागर जी,शशि पाल शर्मा जी, प्रवीण जी, अतुल जी,इंद्राणी मुखर्जी,चौधरी नवाब सिंह जी,महेश चौहान जी ( अध्यक्ष भाजपा , नोएडा महानगर ) राम किशन यादव जी( भाजपा  श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल अध्यक्ष)अविनाश जी नोएडा हाई राइज, वरिष्ठ  कार्यकर्ता हरि गोपाल गुप्ता जी,सदन शर्मा जी आदि उपस्थित रहे।

हिंदू व्यवसायी और संघ के गतिविधि द्वारा स्वास्थय, शिक्षा, पुस्तक केंद्र, नव वर्ष सामग्री,गौ सेवा, कुटुंब प्रबोधन, सेवा भारती,भाजपा आदि के स्टाल लगाए गए।  स्थानीय AoA  , RWA प्रेसिडेंट ,सेकेटरी को विशेष सम्मान किया गया,

Hindu New Year: Hindu fair was organized in Khudiram Bose Udyan Worker Kunj Sector 122 on the occasion of Indian New Year of last year.
 हिंदू मेला


बच्चों के लिए झूला और मनोरंजन का विशेष प्रबंध था, जो बच्चों में आकर्षण का केंद्र था।

मेले में पिछले वर्ष सेवा भारती द्वारा दिए गए ठेले पर मोमोज और अन्य आइस्क्रीम,पानी पूड़ी, चाउमीन,गन्ने का जूस,झाल मूरी आदि खाने पीने का स्टाल था।

मेला आयोजक तपस दास जी, विजय झा जी,प्रदीप जी,अशोक जी, अशंक जी,शैलेंद्र सुमन जी,दीपक झा जी, उमेश जी अजीत जी , भावेशजी,मनीष गंगवार ,कमलेशजी बीरू जी, जितेन्द्र जी, शिव कुमार जी, आनंदी जी दीपिका जी,आदि कार्यक्रम संयोजन में पूरे समय लगे रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here