Indian Railways सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस , गया-कामाख्या एक्सप्रेस को कई नई स्टेशन पर रोका जायेगा ...

सहरसा और अमृतसर के मध्य चलने वाली सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस नई दिल्ली के बजाए दिल्ली स्टेशन पर रूकेगी

Indian Railways सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस , गया-कामाख्या एक्सप्रेस को कई नई स्टेशन पर रोका जायेगा


हाजीपुर : सहरसा और अमृतसर के मध्य चलने वाली गाड़ी सं. 12203/12204 सहरसा-अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस का ठहराव नई दिल्ली के बजाए दिल्ली स्टेशन पर किया जा रहा है। 


दिनांक 17.08.2025 से अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12204 अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस आर्दश नगर दिल्ली-नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद मार्ग के बजाए आर्दश नगर दिल्ली-दिल्ली-दिल्ली शाहदरा-साहिबाबाद के रास्ते चलायी जाएगी अर्थात यह गाड़ी नई दिल्ली के बजाए दिल्ली स्टेशन पर 10.50/1105 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 


इसी तरह दिनांक 18.08.2025 से सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली-आर्दश नगर दिल्ली मार्ग के बजाए साहिबाबाद-दिल्ली शाहदरा-दिल्ली-आर्दश नगर दिल्ली के रास्ते चलायी जाएगी अर्थात यह गाड़ी नई दिल्ली के बजाए दिल्ली स्टेशन पर 13.55/14.10 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 


कटिहार-पटना-कटिहार इंटरसिटी में 3E का एक अतिरिक्त कोच का अस्थायी संयोजन अब 30.06.2026 तक 


यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु पटना और कटिहार के मध्य चलायी जा रही गाड़ी सं. 15713/15714 कटिहार-पटना-कटिहार इंटरसिटी में तृतीय वातानूकुलित इकॉनोमी श्रेणी (3E) का एक अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाया गया है। इसे अब दिनांक 01.07.2025 से 30.06.2026 तक बढ़ाया जा रहा है। 


श्रावणी मेला के अवसर पर गया-कामाख्या एक्सप्रेस का सुलतानगंज स्टेशन पर ठहराव 



श्रावणी मेला के अवसर पर गया और कामाख्या के मध्य चलायी जा रही गाड़ी सं. 15619/15620 गया-कामाख्या-गया एक्सप्रेस का सुलतानगंज स्टेशन पर दिनांक 11.07.2025 से 09.08.2025 तक 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है । इस अवधि के दौरान गाड़ी सं. 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस 17.45 बजे सुलतानगंज स्टेशन पर पहुंचेगी और 17.47 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह गाड़ी सं. 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस 00.11 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी और 00.13 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.