Sambhal :-संभल: रंग ला रही है बावड़ी की खोदाई...मिट्टी हटी तो साफ नजर आए छिपे कमरे और सीढ़ियां

संभल: रंग ला रही है बावड़ी की खोदाई...मिट्टी हटी तो साफ नजर आए छिपे कमरे और सीढ़ियां


चंदौसी के लक्ष्मण गंज मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में जमींदोज हो चुकी बावड़ी की खुदाई चौथे दिन रंग लाई है। मिट्टी में छिपे कमरे और सीढ़ियां साफ नजर आने लगी हैं।

शहर के मुहल्ला लक्ष्मण गंज मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में जमींदोज हो चुकी बावड़ी की खोदाई चौथे दिन मिट्टी में छिपे कमरे व सीढ़ियां साफ नजर आने लगी हैं। अब बुलडोजर से नहीं फावड़ों से मिट्टी हटाने का काम किया जा रहा है।

अगर लगातार इसी तरह काम चलता रहा तो एक सप्ताह में पूरी बावड़ी स्पष्ट रूप से सामने आ जाएगी। फिलहाल दो दिन से दो दर्जन कर्मचारी मिट्टी निकालने के काम में लगे हुए हैं। इस बारे में जिला प्रशासन का कहना है कि बावड़ी के क्षेत्रफल में अवैध निर्माण पाया गया तो उसे हटाया जाएगा।

इधर इसी मुहल्ले में स्थित खंडहर में तब्दील हो चुके बांके बिहारी मंदिर की जमीन की नपत कराई गई। इसमें कई बीघा जमीन पर कब्जा पाया गया है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.