Uttar Pradesh Noida:-सपा नोएडा महानगर संगठन द्वारा नोएडा सेक्टर 71 शिव शक्ति अपार्टमेंट के बारात घर में मासिक बैठक का आयोजन किया गया - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

07/01/2025

Uttar Pradesh Noida:-सपा नोएडा महानगर संगठन द्वारा नोएडा सेक्टर 71 शिव शक्ति अपार्टमेंट के बारात घर में मासिक बैठक का आयोजन किया गया

सपा नोएडा महानगर संगठन द्वारा नोएडा सेक्टर 71 शिव शक्ति अपार्टमेंट के बारात घर में मासिक बैठक का आयोजन किया गया, बी ल ए,व पी डी ए पंचायत को लेकर की गई चर्चा…

 शिव शक्ति अपार्टमेंट बारात घर- फोटो संध्या टुडे

नोएडा महानगर संगठन द्वारा नोएडा सेक्टर 71 शिव शक्ति अपार्टमेंट के सामुदायिक केंद्र में सपा नोएडा महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता की अध्यक्षता में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने बैठक में संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं की एकजुटता पर जोर दिया। उन्होंने निष्क्रिय पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की भी बात कही, साथी साथ बी ल ए की नियुक्ति व प्रत्येक गांव सेक्टर में पी डी ए पंचायत के कार्यक्रम को आयोजित करने की बात कही। प्रदेश सचिव सुनील चौधरी ने कहा कि सभी पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता एक जुट होकर काम करें और आगामी विधानसभा चुनाव में जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार रहे। पूर्व अध्यक्ष रेशपाल अवाना ने कहा कि कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रत्येक सेक्टर व गांवों में करना होगा तभी संगठन और पार्टी मजबूत होगी। उपाध्यक्ष मोहम्मद नौशाद व मीडिया प्रभारी गौरव कुमार यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है महंगाई व बेरोजगारी से आम जनता त्रस्त हैं, जनता के उत्पीड़न व बढ़ते अपराधों की घटनाओं से जनता में त्राहि -त्राहि है। मंच का संचालन बिजेंद्र यादव व मीडिया प्रभारी गौरव कुमार यादव ने किया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता द्वारा अन्य राजनीतिक दलों से आए, गौरव चौधरी, मोहन सिंह व जावेद सैफी को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलवाई गई। 

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य लोगों में…

 सपा मासिक बैठक- फोटो संध्या टुडे

संजय त्यागी, मोहम्मद तसलीम, नीतीश बसोया, बबलू चौहान, टीटू यादव, वीरपाल प्रधान, महकार तंवर,चिंटू त्यागी, योगेश भाटी, अमित भाटी, अंकित यादव ,नितिन वाल्मीकि,नीरज चौटाला ,बाबूलाल बंसल , नूरुल हसन , शालिनी खारी ,लखन यादव, बबली शर्मा, राम सहेली, रिंकू यादव ,लोकेश यादव,अमित बसोया,विजेंद्र यादव, छविनाथ यादव, शिवकुमार यादव, विजय शर्मा, राजेश अंबावत ,दाताराम यादव, अनिकेत, जाहिद सैफी, अच्छे मियां ,कैलाश यादव, गौरव यादव, राकेश यादव ,मोहम्मद नसीम, चिंता देवी, विमला ,रेणुका मेथी, केपी यादव, अमित बसोया, साहिल शेख, तनवीर हुसैन, रूप सिंह,मयंक कुमार,विवेक यादव, बिल्लू सैफी ,इंद्रपाल यादव, यतेंद्र राघव, मोहित यादव, देवेंद्र खारी,राजेश कुमार, अविनाश शर्मा, देव अवाना ,कन्हैया ,जयवीर यादव, विश्वास 

मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here