Bihar Muzaffarpur : वैशाली की सांसद वीणा देवी को जान से मारने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस - Sandhya Today

Post Top Ad

Post Top Ad

05/01/2025

Bihar Muzaffarpur : वैशाली की सांसद वीणा देवी को जान से मारने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Responsive Ads Here


vena%20devi

वैशाली सांसद वीणा देवी फेसबुक फोटो :-संध्या टुडे 

वैशाली की सांसद वीणा देवी को जान से मारने की धमकी मिली है। रविवार की दोपहर 1अज्ञात नंबर से धमकी भरा कॉल आया था। इस संबंध में सांसद वीणा देवी का कहना है कि उनके नंबर पर कई बार कॉल आया। जब उन्होंने कॉल रिसीव किया तब फोन करने वाले ने उधर से अपशब्द बोलते हुए उन्हें धमकी दी। 

वीणा देवी ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि  उनके मोबाइल नंबर 9162065579 पर मोबाइल नंबर 8539019720 से अज्ञात लोगों ने कई बार फोन किया है।अपशब्द बोलते हुए उन्हें धमकी दी। पुलिस कॉल करने वाले नंबर की सीडीआर और लोकेशन के आधार पर छानबीन कर रही है। 

 वीणा देवी ने पुलिस को बताया है कि रविवार को उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से बार-बार कॉल आ रहा था। कई बार उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। लेकिन लगातार रिंग होने पर उन्होंने कॉल रिसीव किया। कॉल रिसीव करने वह गाली गलौज करते हुए उन्हें गोली मारकर जान मारने की धमकी दी। इसके बाद फोन काट दिया। धमकी भरी कॉल आने के बाद सांसद ने वरीय पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और शाम में सदर थाने में आवेदन देकर पूरे मामले से अवगत कराया। पुलिस महकमे में अलर्ट हो गया। वरीय अधिकारी सांसद के आवास पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। आवास पर तैनात सुरक्षा कर्मी और उनके बॉडीगार्ड को चौकन्ना कर दिया गया है। मुजफ्फरपुर सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया है कि सांसद के पत्र पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सीडीआर के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। शीघ्र मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad