Bihar News:-BPSC Result : बिहार कृषि सेवा का फाइनल रिजल्ट जारी, 853 अभ्यर्थी BAO बने; यहां चेक करें परिणाम
0Ashok Panditजनवरी 27, 2025
Bihar : बीपीएससी ने बिहार कृषि सेवा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 853 अभ्यर्थी BAO बने हैं।
बीपीएससी ने बिहार कृषि सेवा कोटि-1 के तहत अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक और आत्मा के सहायक निदेशक की परीक्षा ली थी। अब रिजल्ट जारी हुआ है। आयोग ने साक्षात्कार की तारीख की भी घोषणा कर दी है। रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।
बिहार डेवलपमेंट समिट 2026-नईदिल्ली to be held at *Talkatora Stadium, New Delhi. On 22nd February 2026,Sunday में भाग लेने के लिए यहाँ Free रजिस्ट्रेशन करें