Uttar Pradesh : सीआईपीएलफाउंडेशन के द्वारा आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ , खेल मैदान रनमस्तपुर बुजुर्ग, देवकली रोड बंडा ,शाहजहांपुर में हुआ - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

23/02/2025

Uttar Pradesh : सीआईपीएलफाउंडेशन के द्वारा आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ , खेल मैदान रनमस्तपुर बुजुर्ग, देवकली रोड बंडा ,शाहजहांपुर में हुआ

शाहजहांपुर :- सीआईपीएलफाउंडेशन के द्वारा आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ , खेल मैदान रनमस्तपुर बुजुर्ग, देवकली रोड बंडा ,शाहजहांपुर में हुआ ,प्रतियोगिता का शुभारंभ सभी आठ टीमो संयुक्त रूप से किया गया।

Uttar Pradesh : सीआईपीएलफाउंडेशन के द्वारा आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ , खेल मैदान रनमस्तपुर बुजुर्ग, देवकली रोड बंडा ,शाहजहांपुर में हुआ


सीआईपीएल फाउंडेशन के संस्थापक विनोद कुमार ने दूरसंचार के माध्यम से ही सभी को शुभकामनाएं ।

मुख्य अतिथि माननीय जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में प्रवीण कुमार शाही ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया ।कार्यक्रम का आयोजन सी आई पी एल फाउंडेशन से हो रहा है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रनमस्तपुर ग्राम प्रधान विनोद कुमार ने सी आई पी एल फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया  ,ADO मनोज कुमार जी ने युवाओं को खेल का महत्व समझाया।


सी आई पी एल फाउंडेशन के प्रबंधक योगाचार्य बृजेश शुक्ला ने खिलाड़ियों को योगध्यान कराकर खेल की शुरुआत कराई ।आयोजित प्रतियोगिता का प्रथम सेमी फाइनल देवकली और कुलुम की टीम के बीच हुआ ,पड़री चंदूपुर और बंडा के बीच दूसरा सेमीफाइनल फाइनल का मैच खेला गया।फाइनल मैच कुलुम की टीम और बंडा की टीम के साथ हुआ जिसमें बंडा की टीम विजय घोषित हुई ।

खिलाड़ियों को पुरस्कार 

प्रथम विजेता टीम को ₹21000 का नगद पुरस्कार एक ट्रॉफी सभी खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए गए, उपविजेता को ₹11000 की नगद पुरस्कार राशि मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । 

Uttar Pradesh : सीआईपीएलफाउंडेशन के द्वारा आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ , खेल मैदान रनमस्तपुर बुजुर्ग, देवकली रोड बंडा ,शाहजहांपुर में हुआ


शेष सभी खिलाड़ियों को टी शर्ट ,स्पोर्ट्स जूते ,प्रमाण पत्र इत्यादि से सम्मानित किया गया ,

सभी खिलाड़ियों में खेल भावना बनी रहे खेलों के साथ-साथ खिलाड़ी का भी विकास हो ऐसे आशीर्वाद वचन देकर प्रवीण कुमार शाही जी ने सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया । तथा साथ ही प्रतियोगिता के ऑर्गेनाइजर विनोद कुमार जी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया कि जिनकी संस्था सीआईपीएल फाउंडेशन बंडा क्षेत्र में समाज सेवा के ऐसे कार्य कर रही है।

मैच की कमेंट्री आशीष शर्मा ने किया। मैच के आज के रेफरी ऋषि शर्मा, आदर्श मिश्रा, नीरेश कुमार रहे । कार्यक्रम में प्रवीण कुमार शाही ग्राम पंचायत विकास अधिकारी बंडा,मनोज कुमार ADO कृषि, ओमपाल शुक्ला, रमन शुक्ला, सूरज सिंह, विनोद कुमार,जितेंद्र शुक्ला, संजय अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here