Uttar Pradesh : नोएडा सेक्टर 62 स्थित एवियर कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन में आयोजित खेल महोत्सव "एवियर ओलंपिया 2K25" का समापन भव्य पुरस्कार वितरण समारोह - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

28/02/2025

Uttar Pradesh : नोएडा सेक्टर 62 स्थित एवियर कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन में आयोजित खेल महोत्सव "एवियर ओलंपिया 2K25" का समापन भव्य पुरस्कार वितरण समारोह

 एवियर ओलंपिया 2K25 के विजेताओं को किया गया सम्मानित

Uttar Pradesh : नोएडा सेक्टर 62 स्थित एवियर कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन में आयोजित खेल महोत्सव "एवियर ओलंपिया 2K25" का समापन भव्य पुरस्कार वितरण समारोह


नोएडा:
सेक्टर 62 स्थित एवियर कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन में आयोजित खेल महोत्सव "एवियर ओलंपिया 2K25" का समापन भव्य पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के पूर्व कार्यकारी निदेशक डॉ. पी.सी. कश्यप, विशिष्ट अतिथि दुर्गा स्पोर्ट्स के निदेशक चंद्र मणि शर्मा, कॉलेज के चेयरमैन संदीप सिंह व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अमरेश सिंह ने खेल महोत्सव में हुए शतरंज, कैरम, योग, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, क्रिकेट, टग ऑफ वार, कबड्डी, और फुटबॉल खेल के विजेताओं को पुरस्कृत किया।

मुख्य अतिथि डॉ. पी.सी. कश्यप ने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि अनुशासन और नेतृत्व क्षमता भी विकसित होती है। ऐसे आयोजनों से युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मंच मिलता है। मैं विजेताओं को बधाई देता हूँ और सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। 

Uttar Pradesh: The Grand Award Distribution Celebration of the Sports Festival "Arear Olympia 2K25" held at the Avier College of Higher Education, Noida Sector 62

कॉलेज के चेयरमैन संदीप सिंह ने कहा कॉलेज हमेशा से शिक्षा के साथ खेल-कूद को भी बढ़ावा देता रहा है। हमारा उद्देश्य छात्रों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है। यह टूर्नामेंट विद्यार्थियों में खेल भावना और टीम वर्क को विकसित करने का एक शानदार माध्यम रहा।

इस अवसर पर अविनाश सिंह, एचओडी रविता सिंह, दीपिका शर्मा, मनप्रीत कौर, दीप्ति सक्सैना, अंजली जगतियानी, लोकेश चौहान, नवीन, शहजाद, सुधाकर आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here