World News Russia-Ukraine: रूस ने यूक्रेन पर 40 मिसाइलों और 123 ड्रोन से किया हमला, 19 लोगों की मौत - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

02/02/2025

World News Russia-Ukraine: रूस ने यूक्रेन पर 40 मिसाइलों और 123 ड्रोन से किया हमला, 19 लोगों की मौत

 रूस-यूक्रेन युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, शनिवार को रूस ने रात भर यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइलों की बौछार की, जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई। इन हमलों में दर्जनों आवासीय इमारतों के साथ-साथ देश भर के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा। यूक्रेनी सेना ने बताया कि रूस ने 123 ड्रोन व 40 मिसाइलों से हमले किए। वायु रक्षा प्रणाली ने इनमें से 56 को मार गिराया, जबकि 61 को खदेड़ दिया।

World News Russia-Akraine: Russia attacked Ukraine with 40 missiles and 123 drones, 19 people killed
रूस यूक्रेन युद्ध का मंजर - फोटो : पीटीआई


यूक्रेन की आपातकालीन सेवाओं ने कहा कि पोल्टावा के मध्य शहर स्थित इमारत रूसी मिसाइल की चपेट में आ गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। इनमें चार बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आपातकालीन दल रात भर काम करते रहे और उन्होंने मलबे से 22 लोगों को बचाया। टीवी फुटेज में इमारत के बाहर मलबे के ढेर से धुएं के घने गुबार उठते हुए दिखाई दिए। मलबे का एक हिस्सा धातु व निर्माण सामग्री के मुड़े हुए ढेर में तब्दील हो गया। अग्निशमन कर्मी व दर्जनों बचावकर्मी मलबे में खोजबीन कर रहे थे और मृतकों को स्ट्रेचर पर बाहर ले जा रहे थे।

स्कूल भवन पर हमले को लेकर बयानबाजी
रूस के कुर्स्क क्षेत्र में एक बोर्डिंग स्कूल भवन पर हुए मिसाइल हमले में चार लोगों की मौत हो गई। रूस के इस क्षेत्र पर पांच महीनों से यूक्रेनी सेना का नियंत्रण है। रूस व यूक्रेन ने स्कूल पर हमले के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है, जिसका डॉरमेट्री के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। रूसे सेना ने बताया कि हमले में घायल चार लोगों की हालत गंभीर बताई जाती है। यूक्रेनी राहतकर्मियों ने 84 लोगों को मलबे से जिंदा निकाला है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस पर अपने ही क्षेत्र में हमला करने का आरोप लगाया है।


रूस के बेलगोरोद में यूक्रेनी ड्रोन हमलों में दो की मौत
यूक्रेनी सेना ने रूस के सीमावर्ती शहर बेलगोरोद पर कई ड्रोन हमले किए। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। क्षेत्रीय गवर्नर ने बताया कि यूक्रेन ने क्षेत्र के आबादी वाले कई इलाकों पर हमले किए। रूस ने 44 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है।


कुर्स्क मोर्चे से उत्तर कोरियाई सैनिक हटाने का दावा
शनिवार को यूक्रेनी सेना ने दावा किया  कि भारी नुकसान के चलते उत्तर कोरियाई सैनिकों को मोर्चे से हटा लिया गया है। यूक्रेनी सुरक्षाबलों के प्रवक्ता ने बताया कि 'पिछले तीन हफ़्तों में, हमने उत्तर कोरियाई लोगों के साथ कोई गतिविधि या सैन्य झड़प नहीं देखी है। हमारा मानना है कि भारी नुकसान के कारण उन्हें वापस बुला लिया गया है।'

यूक्रेन ने पहले कहा था कि उसने कुर्स्क क्षेत्र में तैनात कई उत्तर कोरियाई सैनिकों को पकड़ लिया है या मार दिया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कुछ फुटेज भी पेश किए, जिनमें उन्होंने कहा है कि कुर्स्क मोर्चे पर उनकी सेना द्वारा पकड़े गए उत्तर कोरियाई सैनिकों की जानकारी दी। यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा है कि घायल उत्तर कोरियाई सैनिक जिंदा पकड़े जाने के बजाय ग्रेनेड से खुद को उड़ा रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here