यात्रियों की सुविधा हेतु सोनपुर मंडल में नये मिल्क स्टॉल,खान-पान (कैटरिंग) स्टॉल एवं मल्टीपरपस स्टॉल खोले गए हैं
सोनपुर |
पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने एवं रेल राजस्व में वृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर नए व्यापारिक स्टॉलों की स्थापना की गई है। इन प्रयासों से न केवल यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा होगा, बल्कि रेलवे की आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की जाएगी।
मंडल के न्यूबरौनी, मानसी एवं नौगछिया स्टेशनों पर नये मिल्क स्टॉल स्थापित किए गए हैं। इन स्टॉलों से यात्रियों को ताजे एवं गुणवत्तायुक्त दुग्ध उत्पाद उपलब्ध होंगे। इन स्टॉलों के माध्यम से रेल राजस्व में ₹15,00,000/- (पंद्रह लाख रुपये) की वार्षिक अनुमानित है
वहीं बरौनी, हाजीपुर एवं नवगछिया स्टेशनों पर मल्टीपरपस स्टॉल (बहुउद्देश्यीय स्टॉल) की स्थापना की गई है, जहाँ यात्रियों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं, पत्र-पत्रिकाएँ, स्टेशनरी आदि सुविधाजनक दरों पर उपलब्ध होंगी। इन स्टॉलों से मंडल को प्रति वर्ष ₹1.19 करोड़ की अतिरिक्त आय होगी।
सोनपुर, हाजीपुर एवं बरौनी स्टेशनों पर खान-पान (कैटरिंग) स्टॉल स्थापित किए गए हैं। इससे यात्रियों को स्वच्छ, पौष्टिक एवं विविधतापूर्ण भोजन की सुविधा मिलेगी। इन स्टॉलों के माध्यम से रेल राजस्व में ₹83.87 लाख की वार्षिक वृद्धि होने की संभावना है।
विदित हो कि इन सभी पहलों के माध्यम से सोनपुर मंडल यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने तथा रेल राजस्व में स्थायी वृद्धि सुनिश्चित करने की दिशा में सतत प्रयासरत है। आने वाले समय में भी इस प्रकार की योजनाएँ क्रियान्वित की जाती रहेंगी, जिससे यात्रियों एवं व्यापारियों दोनों को लाभ पहुंचे।
वाणिज्य मंडल रेल प्रबंधक श्री रौशन कुमार ने इन पहलों को यात्रियों की सुविधा एवं रेलवे की आय में बढ़ोतरी की दिशा में एक अहम कदम बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि, "रेलवे स्टेशन अब केवल यात्रा का माध्यम नहीं, बल्कि व्यवसायिक एवं सेवात्मक गतिविधियों का भी केंद्र बनते जा रहे हैं, जिससे यात्रियों को लाभ तो होगा ही,साथ ही साथ स्थानीय व्यवसाय को भी प्रोत्साहन मिलेगा।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें