Minativerse Blockchain Technology :डिजिटल क्रांति की शुरुआत, मिनाटीवर्स ने लाँच की स्वदेशी ब्लॉकचैन तकनीक स्वदेशी एआई,ब्लॉकचैन और मेटावर्स तकनीक से आसान हो जाएगी हर मुश्किल - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

17/05/2025

Minativerse Blockchain Technology :डिजिटल क्रांति की शुरुआत, मिनाटीवर्स ने लाँच की स्वदेशी ब्लॉकचैन तकनीक स्वदेशी एआई,ब्लॉकचैन और मेटावर्स तकनीक से आसान हो जाएगी हर मुश्किल

दुनिया तेजी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की और बढ़ रही है और ऐसे में डिजिटल दुनिया भी पूरी तरह से बदलने वाली है,जिसको लेकर तेजी से उभर रही मीनाटी (Minati) कंपनी द्वारा दो नए टेक्नोलॉजी इनोवेशन किए गए हैं।


Minativerse Blockchain Technology :डिजिटल क्रांति की शुरुआत, मिनाटीवर्स ने लाँच की स्वदेशी ब्लॉकचैन तकनीक  स्वदेशी एआई,ब्लॉकचैन और मेटावर्स तकनीक से आसान हो जाएगी हर मुश्किल
Minativerse Teams




नोएडा :- मीनाटीवर्स (Minativerse) और मीनाटी ब्लॉकचैन  (Minati Blockchain) इनोवेशन लाँच किए गए हैं जिनके बाद डिजिटल दुनिया और ज्यादा एडवांस हो जाएगी,इन दोनों प्रोजेक्ट्स का उद्देश्य है लोगों को एक ऐसे भविष्य से जोड़ना जो तेज़, सुविधाजनक, और पूरी तरह से डिजिटल हो।

मीनाटीवर्स (Minativerse)– एक नई वर्चुअल दुनिया
मीनाटीवर्समीनाटी कंपनी का अपना मेटावर्स  है जो  एक ऐसा वर्चुअल  वर्ल्ड  जो रियल वर्ल्ड एक्सपीरियंस को एक थ्री डी डिजिटल स्पेस में बदल देता है। यहाँ उपयोगकर्ता अपने घर से ही कई जरूरी काम कर सकते हैं।


मीनाटीवर्स में उपयोगकर्ताओं को मिलने वाली सुविधाएँ:

 वर्चुअल शॉपिंग  स्टोर्स में घूमकर प्रोडक्ट्स का थ्री डी  प्रीव्यूट्राय और ख़रीदारी,इंटरैक्टिव वर्चुअल क्लासरूम्सडिजिटल लैब्स और लाइव लर्निंग सेशंसएडवांस 3D गेम्स जिनमें प्ले टू अर्न मॉडल होंंगे,वर्चुअल बैंकों के ज़रिए सीमलेस और सिक्योर  ट्रांजेक्शन्स,डॉक्टर से वर्चुअल कंसल्टेशनरिपोर्ट एक्सेस और हेल्थ गाइडेंसघर बैठे रियल एस्टेट प्रॉपर्टी का थ्री डी  वर्चुअल टूर।


 मीनाटीवर्स ब्लॉकचैन (Minati Blockchain) : तेज़सुरक्षित और विकेंद्रीकृत तकनीक

मीनाटीवर्स ब्लॉकचैन एक अत्याधुनिक लेयर वन  ब्लॉकचैन है जिसे स्पीडसिक्योरिटी और लो ट्रांजैक्शन फीस को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। यह एक अत्यंत स्केलेबल और डेवलपर-फ्रेंडली इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करता है।

Start of digital revolution, Minatirers will make it easier with the launch indigenous blockchain technology indigenous AI, Blockchain and Metavors technology.




मीनाटीवर्स  ब्लॉकचैन की मुख्य खूबियाँ:

इसके जरिए हाई स्पीड ट्रांसक्शन्स कुछ ही सेकंड में कन्फर्म  होते हैं,टॉप लेवल क्रिप्टोग्राफी से पूरी तरह सुरक्षित,बेहद कम ट्रांजैक्शन कॉस्ट मैसेज  एडॉप्शन  के लिए आइडियल कोई सेंट्रलाइजेड कंट्रोल नहींहर चीज़ पारदर्शी और ब्लॉकचैन गवर्नड ।


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी की तारीफ़

कंपनी के सी एम डी श्कपिल सिवाच ने जानकारी देते हुए बताया की आने वाले समय में ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी कई क्षेत्रों में क्रांति ला सकती हैदेश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी अपने की भाषणों में ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी की तारीफ़ कर चुके हैं हैं,ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के जरिए खेती किसानी में रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सकेगी और बिचौलिए खत्म हो जाएंगेसप्लाई चैन में किसी भी डिलीवरी माल ली मूवमेंट और ऑथेंटिसिटी आसानी से ट्रेक हो सकती है,सरकारी दस्तावेजों का सिक्योर  डिजिटलीकरण और ट्रांसपेरेंसीई बैंकिंग और ई कॉमर्स में सिक्योर,तेज और फाइनेंसियल ट्रांजैक्शन्स कर सकेंगे।इसके जरिए भ्रष्टाचार में कमीपारदर्शिता और अपराध में भी कमी आएगी और भारत देश के नागरिकों को काफी फायदा मिलेगा
 
कंपनी के सीटीओ कपिल पिलानी और मार्केटिंग हेड सचिन नागपाल ने बताया की (मीनाटीवर्स ब्लॉकचैन) Minati Blockchain का मकसद है एक ऐसा डीसेंट्रलाजेड  फ्यूचर  बनाना जहाँ हर चीज़ इंसानी भूलों और सेंट्रलाइजेड  फेलियर  से मुक्त हो। एक ऐसा फ्यूचर  जहाँ पॉवर  यूजर्स के हाथ में हो,सुरक्षिततेज़ और पूरी तरह से ट्रस्ट पर आधारित।
मीनाटीवर्स केवल एक टेक्नोलॉजी नहीं हैबल्कि यह डिजिटल भारत की ओर बढ़ने वाला एक बड़ा कदम है। मीनाटिवर्स (Minativerse ) और  मीनाटीवर्स ब्लॉकचैन (Minati Blockchain) भारत ही नहींबल्कि पूरी दुनिया में डिजिटल संभावनाओं का एक नया अध्याय शुरू करेंगे।
x

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here