Noida Media Club :सांसद डॉ महेश शर्मा ने क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी से की मुलाकात; मीडिया क्लब और पत्रकारों के हित के लिए मिलकर सहयोग करने का दिया आश्वासन

नोएडा : शनिवार को नोएडा के सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल कैंप कार्यालय में गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने नोएडा मीडिया क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी से मुलाकात की, मुलाकात के दौरान सांसद डॉ महेश शर्मा ने कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी साथ ही उन्हें शुभकामनाएं दी कि मीडिया क्लब की कमान अब आपके हाथ में है.

Noida Media Club: MP Dr. Mahesh Sharma met the newly elected executive of the club; Assurance to cooperate together for the benefit of media clubs and journalists
सांसद डॉ महेश शर्मा


इस मीडिया क्लब को नयी दिशा और दशा प्रदान करें, मुलाकात के दौरान गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने कार्यकारिणी के सदस्यों को आश्वासन दिया कि वह हर वक्त उनके साथ है, अगर नोएडा मीडिया क्लब को किसी भी तरह की जरूरत पड़ेगी तो सांसद महोदय उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे, सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि सभी कार्यकारिणी के सदस्य पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ नोएडा मीडिया क्लब को आगे बढ़ाने का काम करें और नोएडा के सभी पत्रकारों के भलाई के लिए काम करें,

सांसद ने मीडिया की सकारात्मक भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारिता का महत्व अत्यंत महत्वपूर्ण है,कार्यकारिणी सदस्यों ने क्लब की आगामी योजनाओं की सांसद जानकारी दी। सांसद ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और पत्रकारों की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।मुलाकात के दौरान नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष श्री आलोक द्विवेदी ने अपनी टीम के साथ डॉक्टर महेश शर्मा को पुष्पगुच्छ देकर यह आश्वासन दिया कि उनकी टीम नोएडा मीडिया क्लब और नोएडा के पत्रकारों के हित के लिए लगातार काम करेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.