हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, खगड़िया आदि के व्यापारियों से संपर्क कर आय बढ़ाने पर चर्चा हुई।
सोनपुर:विवेक भूषण सूद,मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशानुसार, पार्सल मार्केटिंग की बैठक की गई जिसकी संचालन वरीय वाणिज्य प्रबंधक श्री रौशन कुमार ने किया। इस बैठक में सोनपुर मंडल के प्रमुख रेल खंडो के मंडल वाणिज्य निरीक्षक एवं व्यापारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान मंडल के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र जैसे हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, खगड़िया आदि के व्यापारियों से संपर्क कर आय बढ़ाने पर चर्चा हुई। वरीय मंडल वाणिज्य मंडल प्रबंधक रौशन कुमार ने कहा कि रेलवे द्वारा हाइ वैल्यू टाइम सेंसिटिव पार्सल लाने और भेजने हेतु एक नई व्यवस्था लाई जा रही है ,जो कि ई एम यू वंदे भारत प्लेटफ़ॉर्म आधारित होगी।
इस क्रम में लीची जैसी नाशवंत फसलों के सुगम परिवहन हेतु व्यापारियों को अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध कराते हुए सोनपुर मंडल द्वारा मुख्यालय हाजीपुर से कुल 6 वी.पी. (VP) के लिए अनुमोदन प्राप्त किया गया है। इसका संचालन निम्नानुसार किया जा रहा है:
1. 11062 - पवन एक्सप्रेस : 4 वी.पी., संचालन प्रारंभ
2. 05557 - रक्सौल - एलटीटी विशेष : 1 वी.पी., 20 मई से 17 जून 2025 तक
3. 05585 - सहरसा - एलटीटी विशेष : 1 वी.पी., 20 मई से 17 जून 2025 तक
जिसके तहत प्रमुख लोडिंग स्टेशन जैसे हाजीपुर ,मुजफ्फरपुर ,बरौनी सोनपुर ,खगड़िया स्टेशनों से सामानों को कम समय में भेजा जा सके तथा त्वरित लोडिंग किये जा सकेंगे और गंतव्य स्थल पर तीव्र गति से अनलोडिंग किये जा सकेंगे।
बैठक में व्यापारीगण के समस्याओं एवम् सुझाव को भी नोट किया गया। व्यापारीगण से प्राप्त विवरण पर आवश्यक कारवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें