Indian Railways : मुजफ्फरपुर-बछवाड़ा रेल खंड में चला ‘लाल गाड़ी’ विशेष टिकट चेकिंग ;अभियान में 18 टिकट जाँच स्टाफ (टीटीई), 10 आरपीएफ जवानों के साथ किया गया - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

17/05/2025

Indian Railways : मुजफ्फरपुर-बछवाड़ा रेल खंड में चला ‘लाल गाड़ी’ विशेष टिकट चेकिंग ;अभियान में 18 टिकट जाँच स्टाफ (टीटीई), 10 आरपीएफ जवानों के साथ किया गया

 मुजफ्फरपुर-बछवाड़ा रेल खंड में चला ‘लाल गाड़ी’ विशेष टिकट चेकिंग अभियान 

Indian Railways : मुजफ्फरपुर-बछवाड़ा रेल खंड में चला ‘लाल गाड़ी’ विशेष टिकट चेकिंग ;अभियान में 18 टिकट जाँच स्टाफ (टीटीई), 10 आरपीएफ जवानों के साथ किया गया


सोनपुर मंडल द्वारा बिना टिकट एवं अनियमित यात्रियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन जांच अभियानों के अंतर्गत,  मुजफ्फरपुर से बछवाड़ा रेलखंड के बीच "लाल गाड़ी" विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक सतत रूप से संचालित किया गया।


इस अभियान में 18 टिकट जाँच स्टाफ (टीटीई), 10 आरपीएफ जवानों के साथ-साथ वाणिज्य अधिकारी एवं वाणिज्य निरीक्षक की टीमों ने भाग लिया। टीम ने मुजफ्फरपुर से बछवाड़ा के बीच पड़ने वाले सभी प्रमुख और लघु स्टेशनों पर यात्रियों के टिकटों की गहन जांच की।


अभियान के दौरान कुल 135 मामलों में कार्रवाई करते हुए ₹88,765 की राजस्व प्राप्ति हुई। यह कार्रवाई रेलवे की आय में वृद्धि के साथ-साथ यात्रियों में नियमों के पालन हेतु जागरूकता फैलाने की दिशा में एक प्रभावी कदम सिद्ध हुआ।

Indian Railways: 'Red Train' special ticket checking in Muzaffarpur-Bachhwara railway section; campaign was done with 18 ticket check staff (TTE), 10 RPF jawans in the campaign


 वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रौशन कुमार के द्वारा सोनपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एवं गाड़ी संख्या 12553 (वैशाली एक्सप्रेस) ट्रेन में टिकट जाँच किया गया।


वरिष्ठ मंडल वाणिज्य अधिकारी ने अभियान की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सोनपुर मंडल में भविष्य में भी इसी प्रकार लाल गाड़ी जांच अभियान, औचक चेकिंग तथा सघन टिकट जांच अभियानों के माध्यम से नियमित रूप से कार्रवाई की जाएगी, ताकि बिना टिकट यात्रा को रोका जा सके और यात्रियों को उचित टिकट लेकर यात्रा करने के लिए प्रेरित किया जा सके।


रेलवे प्रशासन सभी यात्रियों से अपील करता है कि वे यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व वैध टिकट अवश्य लें और रेल नियमों का पालन करें। यह सभी की सुविधा और सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here