Indian Railways :सोनपुर स्टेशन पर 532 NFR स्टॉलों हेतु ई-नीलामी; बैठक में 20 से अधिक व्यापारियों ने भाग लिया - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

26/06/2025

Indian Railways :सोनपुर स्टेशन पर 532 NFR स्टॉलों हेतु ई-नीलामी; बैठक में 20 से अधिक व्यापारियों ने भाग लिया

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल द्वारा सोनपुर स्टेशन परिसर के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया एवं अप्रोच रोड के किनारे कुल 532 NFR स्टॉलों के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।

Indian Railways: E-auction for 532 NFR stalls at Sonpur station; More than 20 traders participated in the meeting
सोनपुर मंडल 


यह नीलामी दिनांक 26 जून 2025 को प्रातः 11:00 बजे आयोजित की जाएगी। पूर्व- बोली बैठक (Pre-Bid Meeting):


नीलामी से पूर्व,संध्या 5:30 बजे इच्छुक बोलीदाताओं को प्रक्रिया, नियमों एवं संभावित लाभों की जानकारी देने हेतु एक पूर्व-बोली बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रोशन कुमार ने की एवं संचालन सहायक वाणिज्य प्रबंधक (कैटरिंग) श्री शैलेन्द्र कुमार द्वारा किया गया।

बैठक के प्रमुख बिंदु:

बैठक में 20 से अधिक व्यापारियों ने भाग लिया।

प्रतिभागियों ने नीलामी की प्रक्रिया, स्टॉलों के स्थान, तकनीकी शर्तें एवं संचालन संबंधी कई प्रश्न उठाए, जिनका अधिकारियों द्वारा संतोषजनक समाधान प्रदान किया गया।

ऑप्शन आधारित बोली प्रक्रिया की विशेषताओं एवं संभावित लाभों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया।

प्रमुख लाभ एवं उद्देश्य:

यह पहल रेलवे के राजस्व में वृद्धि के साथ-साथ स्टेशन परिसर के सौंदर्यीकरण और सुविधाओं के उन्नयन को भी बढ़ावा देगी।

स्टॉलों की संगठित स्थापना से यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्राप्त होंगी और संपूर्ण यात्रा अनुभव को समृद्ध किया जा सकेगा।

यह परियोजना स्थानीय व्यापार को भी सशक्त बनाएगी, जिससे क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को बल मिलेगा।

यह आयोजन "अमृत भारत स्टेशन योजना" की मूल भावना के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य रेलवे स्टेशनों को स्मार्ट, स्वच्छ और सुविधायुक्त बनाना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here