NoidaPolitics: सपा नोएडा महानगर ने वीरांगना महारानी दुर्गावती गढ़ मंडला की रानी का बलिदान दिवस मनाया...

 सपा नोएडा महानगर ने वीरांगना महारानी दुर्गावती गढ़ मंडला की रानी का बलिदान दिवस मनाया..

Noidapolitics: SP Noida metropolis celebrated the sacrifice day of Veerangana Maharani Durgavati Garh Mandla's queen ...
सेक्टर 53 कंचनजंगा मार्केट


सपा नोएडा महानगर द्वारा महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में महानगर कैंप कार्यालय सेक्टर 53 कंचनजंगा मार्केट पर भारतीय इतिहास की प्रसिद्ध गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती गढ़ मंडला की रानी जी का बलिदान दिवस पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया। महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने कहा कि अकबर की सेना ने रानी दुर्गावती पर तीन बार आक्रमण किया लेकिन रानी ने तीनों बार उन्हें पराजित कर दिया। एक महिला शासक से कितनी बार हारने के बाद असफ खान गुस्से से भर गया और 1564 में उसने एक बार फिर रानी के राज पर आक्रमण कर दिया युद्ध के दौरान रानी की आंख पर एक तीर लग गया, कुछ सैनिकों ने उन्हें युद्ध भूमि छोड़ने की सलाह दी लेकिन रानी ने बहादुरी से इनकार कर दिया, इस तरह 24 जून 1564 को वह वीरगति को प्राप्त हुई। 

महासचिव विकास यादव ने कहा कि यह ऐतिहासिक युद्ध जबलपुर के पास मदन महल किले में हुआ था जहां रहने की शहादत हुई थी और आज वहां रानी दुर्गावती की समाधि स्थित है।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य लोगों में महासचिव विकास यादव,बबलू चौहान, टीटू यादव,महकार तंवर, जयवीर बाबा, राणा मुखर्जी, उदय सिंह, रूपचंद यादव, शादाब खान, अमित यादव, अमित बसौया, राम सहेली,बबली शर्मा, विश्वास ,हरपाल सिंह,अनुराग यादव, गौरव चौधरी,सिकंदर 

मुख्य रूप से मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.