Summer Politics : समाजवादी पार्टी के द्वारा नोएडा महानगर में सेक्टर 12 सेक्टर 51 व सेक्टर 49 में प्याऊ शिविर लगाकर ;आम राहगिरो शरबत पिलाया गया - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

23/06/2025

Summer Politics : समाजवादी पार्टी के द्वारा नोएडा महानगर में सेक्टर 12 सेक्टर 51 व सेक्टर 49 में प्याऊ शिविर लगाकर ;आम राहगिरो शरबत पिलाया गया

सपा नोएडा महानगर द्वारा प्याऊ शिविर कार्यक्रम के तहत सेक्टर 12, सेक्टर 51 व सेक्टर 49 प्याऊ शिविर लगाकर आम लोगों की मदद की गई।

समाजवादी पार्टी के द्वारा नोएडा महानगर में  सेक्टर 12 सेक्टर 51 व सेक्टर 49 में प्याऊ शिविर लगाकर ;आम राहगिरो शरबत पिलाया गया
समाजवादी पार्टी


सपा नोएडा महानगर संगठन द्वारा प्याऊ शिविर कार्यक्रम के तहत सेक्टर 12 सेक्टर 51 व सेक्टर 49 में प्याऊ शिविर लगाकर इस चिलचिलाती धूप में है आम राहगिरो शरबत पिलाकर थोड़ा राहत देने का प्रयास किया। 

महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने कहा कि प्याऊ शिविर का कार्यक्रम जब तक गर्मी कम नहीं हो जाती लगातार जारी रहेगा। समाजवादी पार्टी हमेशा आम लोगों के साथ उसके सुख-दुख में खड़ी है। कार्यक्रम का संचालन महानगर महासचिव विकास यादव के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य लोगों में 

विकास यादव , सुनील चौधरी, बबलू चौहान, गौरव कुमार यादव, मोहम्मद तसलीम, शालिनी खारी, अरविंद चौहान,रविंदर यादव, नीरज शर्मा ,भीष्म यादव , दिव्यांशु यादव ,अनिल पाल ,राणा मुखर्जी, लखन यादव, बबली शर्मा, बाबूलाल बंसल, मनीष गोयल,जावेद सैफी, विदित बंसल, सौरभ चौहान,सश,मनोज गोयल,रामबीर यादव,सतवीर यादव,सिकंदर पासवान,अशोक गुप्ता,चंदन सिंह,प्रणव मोहला, मुख्य रूप से मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here