Indian Railways:पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना द्वारा मंडल के अंतर्गत डीडीयू -सोन नगर- गढ़वा रोड रेलखंड का निरीक्षण - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

06/07/2025

Indian Railways:पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना द्वारा मंडल के अंतर्गत डीडीयू -सोन नगर- गढ़वा रोड रेलखंड का निरीक्षण

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा डीडीयू- गढ़वा रोड रेल खंड का चल निरीक्षण बगहा बिशनपुर स्टेशन पर सुविधाओं एवं कार्यों का सूक्ष्मता से लिया जायजा बरवाडीह रनिंग रूम के मेस में लोको पायलट और गार्ड के साथ किया दोपहर का भोजन और उनसे कार्य और सुविधाओं पर की बात


Indian Railways: Inspection of DDU -Son Nagar -Garhwa Road railway block under Mandal by Uday Singh Meena, Divisional Railway Manager of Pandit Deen Dayal Upadhyay Division
मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना


पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना द्वारा मंडल के अंतर्गत डीडीयू -सोन नगर- गढ़वा रोड रेलखंड का निरीक्षण यान से चल निरीक्षण (विंडों ट्रेलिंग) किया गया। इस चल निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक द्वारा इस रेल खंड में स्टेशन, रेलवे ट्रैक, छोटे-बड़े पुल- पुलिया आदि का जायजा लिया गया।


इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा बगहा बिशुनपुर स्टेशन पर गहन निरीक्षण किया गया। स्टेशन पर यात्री सुविधा के अलावा स्टेशन भवन, सोलर पावर सिस्टम, रेलवे ट्रैक आदि के साथ कामकाज का निरीक्षण किया गया। वहां मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ट्रैक मेंटेनेंस और ट्रैक मेजरमेंट कार्य का सूक्ष्मता से जायजा लिया गया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा वहां कार्यरत रेल स्टाफ से सुविधा एवं कार्य प्रणाली को लेकर संवाद भी किया गया । 


डीडीयू - गढ़वा रोड रेल खंड के चल निरीक्षण के बाद मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना धनबाद मंडल के अंतर्गत बरवाडीह में स्थित रनिंग रूम पहुंचे। बड़ी संख्या में डीडीयू मंडल के रनिंग स्टाफ जैसे लोको पायलट और गार्ड कार्य के दौरान इस रनिंग रूम में ठहरते हैं। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा रनिंग रूम में रनिंग स्टाफ हेतु उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया गया। साथ ही रनिंग रूम में मौजूद रनिंग स्टाफ से मेस और शयन कक्ष में जाकर परस्पर संवाद किया गया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा स्वयं मेस में लोको पायलट और गार्ड के साथ बैठकर दोपहर का भोजन किया गया एवं कार्य के साथ रनिंग रूम में सुविधाओं को लेकर उनका फीडबैक प्राप्त किया गया। इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक द्वारा बरवाडीह स्टेशन पर क्रू लॉबी का निरीक्षण किया गया।

पूरे निरीक्षण के दौरान मंडल के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here