हाजीपुर :पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर में दि. 01.09.2025 से 26.09.2025 तक आयोजित राजभाषा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाएगा. इसी क्रम में दि.01.09.2025 को हिंदी कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ. इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के कर्मियों ने भाग लिया. उल्लेखनीय है कि इस कार्यशाला के लिए पूर्व मध्य रेल के सभी विभागों को पूर्व में ही सूचित किया गया था.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री केशव त्रिपाठी, उप महाप्रबंधक (राजभाषा), पूमरे/हाजीपुर ने सभी को राजभाषा पखवाड़ा की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आज हम पूर्व मध्य रेल, मुख्यालय/हाजीपुर में राजभाषा पखवाड़ा का शुभारंभ करने जा रहे हैं. भारतीय रेल के हर अधिकारी एवं कर्मचारी के लिए यह एक पावन पर्व है. जब हमें राजभाषा हिंदी को विशेष सम्मान देने का अवसर मिलता है, प्रश्न उठता है कि हम अपनी राजभाषा को सम्मान कैसे दे सकते हैं ? राजभाषा को सम्मानित करने का एक मात्र तरीका है कि हम उसे सही जगह और सही ढँग से प्रयोग करें. सरकारी परिप्रेक्ष्य में हम अपनी सरकारी कामकाज में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करें. इसी संकल्प को आगे बढ़ाते हुए हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया है. हिंदी कार्यशाला का आयोजन एवं उसमें भाग लेना हमारे सरकारी दायित्वों का एक हिस्सा है. हर सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी के समक्ष राजभाषा के विविध आयामों को प्रस्तुत करना हमारा उद्देश्य है.
इस कार्यशाला में बोलते हुए अनिल कुमार शर्मा, राजभाषा अधिकारी ने कहा कि राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार में कार्यशालाओं का महत्वपूर्ण स्थान है. इस अवसर पर उन्होंने भारत सरकार की राजभाषा नीति-नियमों का उल्लेख किया और बताया कि राजभाषा में कार्य करने के लिए नीति-नियमों को जानना जरूरी है.
इस कार्यशाला का मुख्य बिंदु "ई-ऑफिस में हिंदी में कार्य कैसे" विषय पर वक्ता के रूप में बोलते हुए शंभु कुमार, निजी सचिव-II, भंडार विभाग, पूमरे/हाजीपुर ने विस्तार से ई-ऑफिस में हिंदी में कार्य कैसे करे पर महत्वपूर्ण सूचना साझा किया. उन्होंने फोनेटिक आदि की-बोर्डों के माध्यम से टाईप करने की जानकारी भी दी. साथ ही की-बोर्ड को अपने कंप्यूटर में कैसे चालू करें, की जानकारी को भी साझा किया. कार्यक्रम का संचालन राजकिशोर सिंह, वरि. अनुवादक जबकि धन्यवाद ज्ञापन श्री अनिल कुमार शर्मा, राजभाषा अधिकारी द्वारा किया गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें