नोएडा। श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी सेक्टर 46 नोएडा ने इस बार पहले से बेहतर जहां सुरक्षा के बंदोबस्त किए हैं, वहीं क्षेत्र के कलाकारों को रामलीला मंचन का मौका दिया है। नोएडा शहर में रहने वाली जानवी चौहान जो की सीता का रोल करेंगी. इसी तरह और भी कई नए कलाकारों को मौका दिया गया है, जिसमें रामचंद्र जी का रोल ऋषि करेंगे तथा और भी कई कलाकार अलग-अलग रोल करेंगे ।साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर 25 सीसी टीवी कैमरे, 50 निजी सुरक्षा गार्ड साथ वालीइंटर एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे।
नोएडा शहर के कई कलाकारों को रामलीला में मंचन करने का मिला मौका: पंडित कृष्ण स्वामी
रामलीला के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बताया कि इस बार रामलीला मंचन का स्टेज पहले से बेहतर एवं बड़ा बनाया गया है, साथ ही रामलीला देखने आने वालों के सुरक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
भारी सुरक्षा के बीच सोमवार से सेक्टर 46 में होगा रामलीला का मंचन : विपिन अग्रवाल
सुरक्षा के मद्देनजर नजर 25 सीसी टीवी के अलावा 50 सुरक्षा गार्ड प्रत्येक दिन मेले में तैनात रहेंगे वहीं दशहरा पर 2 अक्टूबर को इनकी संख्या डबल कर दी जाएगी। साथ ही प्रतिदिन इनकी तैनाती रहेंगी ।इतना ही नहीं पुलिस कर्मी भी सुरक्षा में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि उद्घाटन के अवसर पर राज्यसभा सांसद सुरेंद्रनागर एवं एमएलसी नरेंद्र भाटी तथा अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम को आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन मुख्य अतिथि के रूप में अलग-अलग अतिथि होंगे। इस अवसर पर लीला संयोजक पंडित कृष्ण स्वामी से एक मीडिया कर्मी ने प्रश्न पूछा कि इस बार सेक्टर 62 और नोएडा स्टेडियम की रामलीला की मंडलीय बदल दी गई है ,आपके यहां भी कुछ बदलाव किया गया है। इस पर लीला संयोजक ने बताया कि इस बार उनके यहां भी पुराने कलाकार बदलकर यहां के रहने वाले नए कलाकारों को लीला मंचन का मौका दिया गया है, उन्होंने बताया की लीला का मंचन 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलेगा।
तथा 2 अक्टूबर को रावण, मेघनाथ, कुंभकरण के पुतले दहन किया जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बार उन्होंने नए कलाकारों को भी मौका दिया है, जिनमें सीता की भूमिका नोएडा निवासी जानवी चौहान निभाएंगी। वही रामचंद्र की भूमिका ऋषि द्वारा अदा की जाएगी। जबकि हनुमान की भूमिका जगदीश चंद भारद्वाज निभाएंगे। इसी तरह रावण की भूमिका अरविंद द्वारा निभाई जाएगी।पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष विपिन अग्रवाल, महासचिव गिर्राज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, वाइस चेयरमैन राजेंद्र जैन, अध्यक्ष मनोजअग्रवाल, वाइस चेयरमैन पूनम सिंह, मेला प्रमुख संजय गोयल, सह कोषाध्यक्ष पीयूष गोयल, रामवीर यादव, गौरव कुमार यादव, विकास बंसल, पवन शर्मा, विकास जैन, सत्येंद्र शर्मा, डॉक्टर एसपी जैन, सुशील कुमार सिंघल, तुषार गोयल आदि शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें