नोएडा।श्रीराम मित्र मण्डल नोएडा रामलीला समिति द्वारा आयोजित श्रीरामलीला के तीसरे दिन मुख्य अतिथि उत्तरप्रदेश के दर्जा प्राप्त मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता,पूर्वमंत्री व पूर्व विधायक विमला बाथम,डासना पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहानंद गिरी महाराज,अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील कुमार,राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री वीरेश त्यागी,दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष अशोक कुमार,उत्तरप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष संजीव राणा,फ़ोनरवा के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा,इंडियन एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा एवं महासचिव विशाल गुप्ता,वासुदेव गर्ग,विपिन गुप्ता द्वारा दीप प्रज्जवलित कर रामलीला का शुभारंभ किया गया। श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति के चेयरमैन उमाशंकर गर्ग, अध्यक्ष धर्मपाल गोयल एवं महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा द्वारा मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर और अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
प्रथम दृश्य में राजा जनक का दूत ऋषि विश्वामित्र जी के पास आते हैं एवं श्रीराम व लक्ष्मण को धनुष यज्ञ में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित करते हैं।इस बीच माता गार्गी जनक दरबार में आती हैं और राजा जनक को तर्कशास्त्र की चुनौती देती हैं ।माता सीता का माता गार्गी के साथ तर्कशास्त्र पर संवाद होता है ।माता गार्गी तर्कशास्त्र में माता सीता से हार स्वीकार कर लेती हैं ।
मुनि विश्वामित्र के साथ श्रीराम और लक्ष्मण चलते-चलते जनकपुर के निकट पहुंच जाते हैं। जनकपुर पहुंचकर श्रीराम एवं लक्ष्मण जनक बाजार में पहुंचते हैं जहाँ तरह तरह की दुकानें सुसज्जित थी विभिन्न प्रकार के पकवान एवं तरह तरह की मिठाईयां देख उनका मन प्रसन्न हो गया ।
अगले दृश्य में पुष्प वाटिका में श्री राम का माता सीता से मिलन होता है।दर्शको में इस मनमोहक दृश्य को देख प्रसन्नता की लहर उठ आती है।अगले दृश्य मे माता सीता मनचाहे वर के लिए माता गौरी की पूजा करती हैं ताकि उन्हें राम वर के रुप मे प्राप्त हो और वह अपना मन चाहा वर प्राप्त कर सकें इसके साथ ही तीसरे दिन की लीला का समापन होता है।
अध्यक्ष धर्मपाल गोयल जी ने बताया कि कल 25 सितंबर को राजा जनक द्वारा राजाओं का स्वागत,धनुष भंग करने का प्रयास, जनक के ऊपर लक्ष्मण का क्रोध, रावण का विवाह मंडप में आगमन,राम द्वारा धनुष भंग,परशुराम क्रोध,वरमाला आदि लीलाओं का मंचन किया जायेगा।
इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, सलाहकार मुकेश गोयल,मनोज शर्मा, सह-कोषाध्यक्ष अनिल गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतनारायण गोयल, राजकुमार गर्ग, चौधरी रविन्द्र सिंह, तरुणराज, पवन गोयल, बजरंग लाल गुप्ता, गौरव मेहरोत्रा,एस एम गुप्ता,अजीत चाहर,मुकेश अग्रवाल,मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता,गिरिराज बहेडिया,चक्रपाणि गोयल, राजेश माथुर, साहिल चौधरी, कुलदीप गुप्ता,सुधीर पोरवाल, नवीन पोरवाल,मोतीराम गुप्ता, अर्जुन अरोड़ा,आर के उप्रेती,दीपक अग्रवाल,बाबूराम शर्मा,दयानंद तिवारी सहित श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति के सदस्यगण व शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्तिथ रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें