RamLela News: श्री सनातन धर्म रामलीला समिति नोएडा द्वारा 40 वर्षो के सार्थक प्रयास से आयोजित रामलीला महोत्सव 2025 का नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21ए रामलीला ग्राउंड में भूमि पूजन किया गया।

श्री सनातन धर्म रामलीला समिति नोएडा द्वारा 40 वर्षो के सार्थक प्रयास से आयोजित रामलीला महोत्सव 2025 का नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21ए रामलीला ग्राउंड में बड़े ही धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ रामलीला के कार्यो का शुभारंभ हेतु भूमि पूजन किया गया।

Ramlela News: The Ramlila Festival 2025 organized by Shri Sanatan Dharma Ramlila Committee Noida with a meaningful effort of 40 years was performed at the Noida Stadium Sector 21A Ramlila Ground.
नोएडा स्टेडियम 


श्री सनातन धर्म रामलीला समिति के महासचिव एवं सांसद प्रतिनिधि संजय बाली ने बताया कि  कि आज माननीय सांसद और संस्था के मुख्य संरक्षक डा. महेश शर्मा जी एवं साथ में कैप्टन विकास गुप्ता जी, श्रीमती विमला बाथम जी , माननीय विधायक श्री पंकज सिंह जी के भाई श्री अनिल सिंह जी के द्वारा पूजन हवन किया गया और साथ में सभी गणमान्य अतिथियों ने भूमि पूजन धरती माता की पूजा की एवं ध्वजारोहण किया। 


RamLela News: श्री सनातन धर्म रामलीला समिति नोएडा द्वारा 40 वर्षो के सार्थक प्रयास से आयोजित रामलीला महोत्सव 2025 का नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21ए रामलीला ग्राउंड में  भूमि पूजन किया गया।


रामलीला के कार्यों को गति देने का काय प्रारंभ किया। इस वर्ष रामलीला का भव्य आयोजन दिनांक 22.09.2025 से प्रारंभ होकर 03.10.2025 तक किया जायेगा। सभी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। भूमि पूजन के उपरान्त समिति द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी एवं शहर के गणमान्य की उपस्थिति में पूजन हुआ और आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने की विचार विमर्ष किया।



इस शुभ अवसर पर संस्था के चेयरमैन डा. टी एन. गोविल, कार्यकारी अध्यक्ष सुशील भारद्वाज, स्वागताध्यक्ष पीयूष द्विवेदी जी, रामकुमार शर्मा, शुभकरण राणा, रमेश कुमार, अल्पेश गर्ग, प्रमोद रंगा, विपिन मल्हन अध्यक्ष एन.ईए., अतुल मित्तल, विकास जैन, राधा कृष्ण गर्ग, अनिल खण्डेलवाल, सौरभ गोविल, मित्रा शर्मा, एन. के. अग्रवाल, डा. एस. पी. जैन, गौरव सिंहल, प्रताप मेहता, वीरेन्द्र मेहता, विनीत मेहता, एन.पी. सिंह, पी.के. अग्रवाल, मनोज शर्मा, मुकेश शर्मा, रामनिवास बंसल, आलोक दिवेदी, राकेश कत्याल, डिम्पल आनंद, रमेश कुमार, अनुज गुप्ता, विपिन बंसल,  डी. के. मिततल, विनय शर्मा, रामरतन शर्मा, संजय गुप्ता, अतुल वर्मा, महेन्द्र कटारिया, पवनदीप सिंह, चितरंजन, शशिधर उपाध्याय, अशोक मिश्रा, मनीष तिवारी, नीरज चैधरी, विकास तिवारी, अर्चना राय, देवेन्द्र गंगल, सौरभ अग्रवाल, एस.सी. गोयल, प्रमोद बहल, राजेष नेगी, अमित अग्रवाल,  सुधीर पोरवाल, भूपेन्द्र सिंह आदि काफी संख्या में शहर के गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.