श्री सनातन धर्म रामलीला समिति नोएडा द्वारा 40 वर्षो के सार्थक प्रयास से आयोजित रामलीला महोत्सव 2025 का नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21ए रामलीला ग्राउंड में बड़े ही धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ रामलीला के कार्यो का शुभारंभ हेतु भूमि पूजन किया गया।
श्री सनातन धर्म रामलीला समिति के महासचिव एवं सांसद प्रतिनिधि संजय बाली ने बताया कि कि आज माननीय सांसद और संस्था के मुख्य संरक्षक डा. महेश शर्मा जी एवं साथ में कैप्टन विकास गुप्ता जी, श्रीमती विमला बाथम जी , माननीय विधायक श्री पंकज सिंह जी के भाई श्री अनिल सिंह जी के द्वारा पूजन हवन किया गया और साथ में सभी गणमान्य अतिथियों ने भूमि पूजन धरती माता की पूजा की एवं ध्वजारोहण किया।
रामलीला के कार्यों को गति देने का काय प्रारंभ किया। इस वर्ष रामलीला का भव्य आयोजन दिनांक 22.09.2025 से प्रारंभ होकर 03.10.2025 तक किया जायेगा। सभी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। भूमि पूजन के उपरान्त समिति द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी एवं शहर के गणमान्य की उपस्थिति में पूजन हुआ और आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने की विचार विमर्ष किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें