Grand Onam Festival Noida: वर्ल्ड मलयाली काउंसिल, उत्तर प्रदेश प्रांत द्वारा भव्य ओणम उत्सव का आयोजन - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

13/10/2025

Grand Onam Festival Noida: वर्ल्ड मलयाली काउंसिल, उत्तर प्रदेश प्रांत द्वारा भव्य ओणम उत्सव का आयोजन

वर्ल्ड मलयाली काउंसिल (WMC), उत्तर प्रदेश प्रांत के तत्वावधान में नोएडा सेक्टर-6 स्थित NEA ऑडिटोरियम में ओणम समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

Grand Onam Festival Noida: वर्ल्ड मलयाली काउंसिल, उत्तर प्रदेश प्रांत द्वारा भव्य ओणम उत्सव का आयोजन

सांस्कृतिक सम्मेलन का उद्घाटन विधायक पंकज सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष  मुरलीधरन पिल्लै ने की।

इस अवसर पर पूर्व नीदरलैंड राजदूत वेणु राजमणि (IFS), नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. एम. लोकेश (IAS), उत्तर प्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम, श्रीमती राजेश्वरी त्यागराजन, श्री डॉमिनिक जोसेफ, श्री शिजु जोसेफ, आचार्य आर. वी. त्यागराजन, कैलाश ग्रुप हॉस्पिटल की निदेशक डॉ. पल्लवी शर्मा, श्रद्धा लोकेश तथा पूर्व राजदूत डॉ. के. पी. फैबियन (IFS) आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में WMC ईस्ट दिल्ली प्रांत द्वारा प्रस्तुत वंचिप्पाट्टु, थ्यागराजा सेंटर फॉर म्यूज़िक एंड डांस द्वारा प्रस्तुत वामनावतारम्, थिरुवातिराकली, मोहिनीयाट्टम एवं भरतनाट्यम जैसे आकर्षक नृत्य-नाट्य कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।

समारोह का समापन पारंपरिक ओणसद्या के साथ हुआ, जिसमें केरल की संस्कृति और स्वाद का अनूठा संगम देखने को मिला। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here