RSS News: नोएडा महानगर के सुवर्णरेखा बस्ती,श्रमिक कुंज सेक्टर 122 में विजयादशमी कार्यक्रम का आयोजन ; सम्पूर्ण समाज के लिए अत्यंत विशेष है.. - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

05/10/2025

RSS News: नोएडा महानगर के सुवर्णरेखा बस्ती,श्रमिक कुंज सेक्टर 122 में विजयादशमी कार्यक्रम का आयोजन ; सम्पूर्ण समाज के लिए अत्यंत विशेष है..

संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में नोएडा महानगर के सुवर्णरेखा बस्ती,श्रमिक कुंज सेक्टर 122 में विजयादशमी कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्मवीर यादव जी ने की, बौद्धिक मार्गदर्शन श्री श्याम किशोर  (संपादक लोकसभा टी वी) का रहा।

RSS News: नोएडा महानगर के सुवर्णरेखा बस्ती,श्रमिक कुंज सेक्टर 122 में विजयादशमी कार्यक्रम का आयोजन ; सम्पूर्ण समाज के लिए अत्यंत विशेष है..


अपने उद्बोधन में श्याम किशोर जी ने कहा कि “यह अवसर केवल स्वयंसेवकों के लिए नहीं, बल्कि सम्पूर्ण समाज के लिए अत्यंत विशेष है। समाज के जीवन में सौ वर्ष का अंतराल अत्यंत महत्वपूर्ण पड़ाव होता है।


उन्होंने कहा कि आज संघ का कार्य केवल देश तक सीमित नहीं रहा, बल्कि विश्वव्यापी स्वरूप ग्रहण कर चुका है।

उन्होंने स्वयंसेवकों से दो महत्वपूर्ण प्रश्नों पर मनन करने का आग्रह किया - जिस उद्देश्य से संघ की स्थापना हुई थी, क्या उस लक्ष्य की पूर्ति हुई है?

यदि नहीं, तो उसे पूर्ण करने के लिए आगे क्या और कैसे करना है?


RSS News: Suvarnarekha Basti of Noida metropolis, Vijayadashami program organized in Shramik Kunj Sector 122; It is very special for the whole society ..


उन्होंने कहा कि भारत की भूमि, समाज और कण-कण को अपना मानने वाला जब विभाजन की ओर बढ़ा, तो उसका प्रभाव परिवार तक पहुँच गया। इसी विघटन को समाप्त करने के लिए संघ ने समाज को संगठित करने का कार्य प्रारंभ किया।

कार्यक्रम के अंत में उन्होंने पंच परिवर्तन के विषय पर भी विस्तारपूर्वक विचार रखे और समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए सभी से सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया।

अंत मे स्वयंसेवकों ने बस्ती में पथ संचलन निकाला।

कार्यक्रम में भाग संघचालक वीरेंद्र जी,महानगर सह प्रचार प्रमुख दुर्गेश जी, नगर संघचालक मुनीश जी, विजय झा जी,तपस दास जी,प्रदीप दास जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कुल उपस्थित संख्या 305 रहा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here